जलालपुर, अंबेडकरनगर। महिला एंटी रोमियो टीम द्वारा सरदार पटेल पीजी कॉलेज बडागॉव में छात्राओं को महिला सशक्तिकरण के विषय मे जानकारी दी गयी तथा उन्हे अपनी जिम्मेदारियों और कानून के प्रति जागरूक किया। महिला सिपाही सगुफ्ता खान और शीला यादव ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि महिलाओ के सम्मान के लिए पुलिस सदैव तत्पर है। विद्यालय आते समय यदि किसी छात्रा के साथ कोई अपमानजनक टिप्पणी करता है अथवा उन्हे कोई परेशान करता है तो तुरंत 1090,112डायल पर फोन कर सूचना दे। सूचना देने के कुछ ही मिनट में पुलिस आपकी सहायता को पहुंच जाएगी। कोतवाली में महिला हेल्पडेस्क बनाया गया है।इस टेबल पर केवल महिला सिपाहियो की तैनाती की गई है। महिलाएं व छात्रा स्वयं थाना पहुंच अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है। कोतवाल संत कुमार सिंह ने यहां मौजूद सभी छात्राओं से रास्ते में आने जाने पर डर लगने के बाबत सवाल किया तो सभी छात्राओं ने एक सुर से जवाब दिया कि आज किसी व्यक्ति की हिम्मत नहीं है कि महिलाओ को कोई अपमानित कर सके। कोतवाल ने छात्राओं से अनुरोध किया कि यदि किसी स्तर की समस्या हो तो मुझे स्वयं अथवा अधिकारी के फोन पर बताया जा सकता है हर संभव मदद की जायेगी।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी हरिशंकर लाल,सीओ देवेन्द्र कुमार मौर्य,तहसीलदार धर्मेन्द्र कुमार सिपाही विनोद कुमार और पीयूष कुमार मौर्य मौजूद रहे।