Home News घूसखोर लेखपाल को एंटी करप्शन की टीम ने 20 हजार रुपए रिश्वत...

घूसखोर लेखपाल को एंटी करप्शन की टीम ने 20 हजार रुपए रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

0

अम्बेडकर नगर। लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष को एंटी करप्शन लखनऊ की टीम में रंगे हाथों 20 हजार रूपए घूस लेते गिरफ्तार किया। लेखपाल को लेकर टीम अकबरपुर कोतवाली पहुंची जहां आवश्यक लिखा पढ़ी की जा रही थी। पकड़ा गया लेखपाल लेखपाल संघ का अकबरपुर तहसील अध्यक्ष है, और उसका विवादों से पुराना नाता है।

 


जानकारी के अनुसार अकबरपुर तहसील क्षेत्र के सोनगांव बदलपुर निवासी सुरेंद्र यादव पुत्र संदीप यादव की बैनामे की जमीन है, उस पर वह निर्माण कार्य करवाना चाह रहा था जिसको लेखपाल रूपेश यादव ने ग्राम समाज की जमीन बताते हुए निर्माण कार्य करवाने से मना कर दिया और सुरेंद्र से 40 हजार रुपए की मांग करने लगा। सुरेंद्र ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम लखनऊ से की जहां टीम के दिशा निर्देश पर सुरेंद्र ने लेखपाल को 20 हजार रूपए देने के लिए चनवा चौराहे पर बुलाया और बाकी के पैसे काम हो जाने के बाद देने की बात कही। तय स्थान पर पहुंचे लेखपाल को जैसे ही सुरेंद्र ने 20 हजार रुपया दिया वहां मौजूद एंटी करप्शन की टीम ने उसे दबोच लिया। रुपेश यादव का विवादों से पुराना नाता रहा है, पूर्व में सरखने किशुनीपुर के ग्राम प्रधान लेखपाल पर मारने–पीटने का आरोप लगाया था यह विवाद अकबरपुर तहसील में  हुआ था। वहीं सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में लेखपाल अकबरपुर थाने में पहुंच गए थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version