अम्बेडकर नगर। वाराणसी लुम्बनी राष्ट्रीय राज मार्ग में गयी किसानों की जमीन का प्रतिकर अभी तक फाइनल न होने को लेकर भारतीय किसान यूनियन के चल रहे क्रमिक अनशन ने बीते बुधवार से जोर पकड़ लिया है। गुरुवार को किसान यूनियन की महिलाओं ने अकबरपुर टाण्डा मार्ग को जाम कर दिया, यूनियन ने शुक्रवार दो बजे दिन तक का समय प्रशासन को दिया है।काफी समझाने बुझाने के बाद जाम समाप्त हुआ और प्रदर्शन कारी मुख्य सड़क से हट कर सड़क के किनारे लगे टेंट में जाकर बैठे, बुधवार से धरना अनवरत चल रहा है।
मौके पर एस डी एम सचिन यादव व सी ओ संजय नाथ तिवारी ने पहुंच कर पुनः वार्ता की ओर मांग पत्र लिया । अकबरपुर टाण्डा मार्ग पर राष्ट्रीय राजमार्ग के उपरिगामी सेतु के नीचे किसानों ने सड़क के किनारे पंचायत बुधवार को बुलाई थी, जिसमे बड़ी संख्या में पुरुष व महिलासों की भागीदारी रही। यूनियन के जिलाध्यक्ष विनय कुमार वर्मा ने कहा कि हमारा क्रमिक अनशन 155 दिन से चल रहा है, लेकिन प्रशासन के कानों पर जूं तक नही रेंग रही है। इस बीच जिलाधिकारी से भी कई बार वार्ता हुई लेकिन कोई हल नही निकला मात्र आश्वाशन ही मिला हमारा आन्दोलन जारी रहेगा।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि वार्ता में 0,051 है0 तक अ कृषक व आवसीय दर से प्रतिकर दिए जाने का समझौता भी हो चुका है लेकिन अभी तक मुआवजा फाइनल नही किया गया।धरना स्थल पर छोटे बच्चे भी शामिल रहे।धरना स्थल पर भारी पुलिस बल भी लगाया गया है।