जलालपुर अम्बेडकर नगर। पेट्रोल पंप के सामने पटाखा दगाने से मना करने पर नाराज बारातियों ने गोलबंद होकर पंप कर्मियों की पिटायी कर दी। मारपीट में तीन पेट्रोल पंप कर्मी घायल हो गये। पीड़ित ने कोतवाली जलालपुर में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। शिकायत पर सक्रिय हुई पुलिस ने घायलों का मेडिकल करा कर सीसी कैमरे के सहारे घटना की तह तक पहुंचने के लिए जांच पड़ताल में जुट गई है। घटना रविवार रात लगभग नौ बजे जलालपुर रामगढ रोड स्थित अवध आटो सर्विस पर घटित हुई। बारातियों की पिटाई से घायल पीड़ित राम सहाय निवासी किशुनपुर कबिरहा थाना जैतपुर ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि पेट्रोल पंप के बगल भगेलू प्रजापति के यहां बारात आयी हुई थी। द्वार पूजा के समय दर्जन भर बाराती पेट्रोल पंप के सामने आतिश बाजी कर रहे थे। जिसे मना किया तो नाराज व गोल बन्द होकर आये बारातियों ने वहां पंप पर मौजूद कर्मी राम सहाय, भोला व मेवालाल की लात घूसों व जूते से पिटायी शुरू कर दी। बारातियों की पिटाई से तीनों कर्मी घायल हो गये। पीड़ित राम सहाय ने बताया कि बारातियों में से किसी ने उस के पास रहे पांच हजार रुपये भी निकाल लिये। शोर गुल होने पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने बीच बचाव किया। मामलें को लेकर रामसहाय ने दस अज्ञात बारातियों के विरुद्ध मारपीट व पैसे छीन लेने का आरोप लगाते हुए कोतवाली जलालपुर में तहरीर दिया। शिकायत पर पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षण करा कर पेट्रोल पंप पर लगे सीसी कैमरे की फुटेज के सहारे घटना की तह तक पहुंचने के लिए जांच पड़ताल शुरू कर दी है। प्रभारी कोतवाल हीरा लाल यादव ने बताया कि तहरीर मिली है घायलों का मेडिकल करा कर आवश्यक कार्रवाई जारी है।