जलालपुर अम्बेडकरनगर। कोतवाली जलालपुर क्षेत्र के गंजा मुहल्ला स्थित सरस्वती स्कूल के पास मंगलवार शाम मधु मक्खियों के हमले से गम्भीर रूप से घायल बृद्ध महिला की इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मंगलवार देर शाम नगपुर रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल मुहल्ला गंजा के समीप एक पेड़ से अचानक मधुमखियों के झुंड ने लोगों पर हमला कर शुरू दिया। जिससे वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई थी। मधुमखियों के हमले से कुमारी देवी 85 वर्ष पत्नी स्व. नंदा निवासी उस्मापुर, रामजीत निवासी जमौली व भगौती प्रसाद निवासी गंजा समेत आधा दर्जन लोग घायल होगये जिन्हें एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर भर्ती कराया गया था। जिनमे कुमारी देवी की हालत नाजुक देख मेडिकल कालेज सद्दरपुर रिफर कर दिया गया था। जहां इलाज के दौरान महिला की बुधवार दोपहर में मौत होगयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया