Home News छेड़छाड़ के दौरान हुई छात्रा की मौत के तीनों आरोपी पुलिस मुठभेड़...

छेड़छाड़ के दौरान हुई छात्रा की मौत के तीनों आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल

0

◆ मामले में हंसवर थाना अध्यक्ष पर भी गिरी गाज, हुए निलंबित


◆ पुलिस जीप से पुलिस की राइफल छीन कर भाग रहे थे तीनों आरोपी


बसखारी अंबेडकर नगर। बीते शुक्रवार को कक्षा 11 की छात्रा के साथ मनचले युवको के द्वारा किये गये छेड़छाड़ के दौरान हुई मौत के मामले मे आरोपी तीनों युवक पुलिस की मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनको इलाज के लिए बसखारी सीएससी पर भर्ती कराया गया है। बता दे कि बीते शुक्रवार को हंसवर थाना क्षेत्र के हीरापुर बाजार में स्कूल से वापस लौट रही छात्रा की मनचले युवकों के द्वारा छेड़छाड़ करते हुए दुपट्टा खींच लिया गया। जिससे अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरी छात्रा की पीछे से आ रही बाईक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई थी। जिसका सीसीटीवी फुटेज जारी होने पर लोगों में आक्रोश पलपने लगा । वही मामले में बरही ऐदिलपुर निवासी मृतक छात्रा के पिता सभापति ने शाहनवाज, अरबाज पुत्रगण जमाल निवासी हरसंम्हार व फैसल पुत्र अज्ञात निवासी आरिबपुर को आरोपी बनाते हुए मामले से संबंधित प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी। वही हंसवर पुलिस ने इस मामले में पंजीकृत मुकदमे में 302 ,3/7 पास्को एक्ट की आईपीसी धारा को बढ़ाते हुए उक्त तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर रविवार को उनका मेडिकल कराने के लिए बसखारी सीएससी ला रही थी। सिंहपुर के करीब पुलिस जीप के पहुंचने पर तीनो आरोपी पुलिस जीप से एक पुलिसकर्मी की राइफल लेकर कूद गये और भागने लगे। जिसकी सूचना उच्च अधिकारियों को देते हुए पुलिस ने उनका पीछा कर करना शुरू कर दिया। इसी बीच हंसवर, बसखारी समेत मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस से हुई मुठभेड़ में तीनों आरोपी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें से दो आरोपियों के पैर में गोली लगी है। जबकि एक आरोपी भागने के के दौरान पैर टूट गया। वही इस प्रकरण में शिथिलता बरतने पर थाना अध्यक्ष हंसवर रितेश पांडे को भी निलंबित कर दिया गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version