Home News जिले के समस्त थानों को पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में...

जिले के समस्त थानों को पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में प्रदेश में मिला पहला स्थान

0

अंबेडकर नगर। जिले के समस्त थानों को आई जी आर एस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में प्रदेश में पहला स्थान मिला है। पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा के निर्देशन में प्रदेश सरकार के आई जी आर एस पोर्टल पर माह अक्टूबर में प्राप्त जनमानस की शिकायतों को नियत समय में गुणवत्ता के साथ निस्तारित करने के लिए जनपद के समस्त थाने प्रदेश में अव्वल रहकर कुल 125 अंक में से 125 अंक प्राप्त किया। समय-समय पर उच्चाधिकारियों व प्रभारी आईजीआरएस शिवांगी त्रिपाठी द्वारा समीक्षा कर आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में आ रही कमियों को दूर किया गया तथा आईजीआरएस सेल में नियुक्त कर्मियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। शासन के मंशानुरूप अधिक लगन व मेहनत से शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण किया गया तथा  पुलिस आगे भी प्रत्येक क्षेत्र में इसी तरह से निरंतर कार्य करती रहेगी।

       जनपद के 19 थानों अकबरपुर, बेवाना, बसखारी ,सम्मनपुर, टांडा, हंसवर, इब्राहिमपुर, कटका ,जलालपुर, मालीपुर, जैतपुर , आलापुर ,जहांगीरगंज, राजेसुल्तानपुर , महिला थाना ,भीटी, अहिरौली, महरुआ, अलीगंज ने भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रदेश के थानों की रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किए हैं । अगस्त में आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त कुल 2298 शिकायतों में 1856 शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण/समयबद्ध निस्तारण किया गया था। पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा द्वारा आई जी आर एस में कार्य कर रहे समस्त पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र  प्रदान कर,

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version