बसखारी अंबेडकर नगर। सभी माता-पिता चाहते हैं कि उनकी बेटी की शादी राजवाड़ो की भांति शाही अंदाज में हो। लेकिन गरीबी के कारण उनका सपना साकार नहीं हो पता है। ऐसे तमाम ग़रीब मां बाप के सपने को साकार करने के लिए पीके चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष शरद यादव ने सर्व धर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम के माध्यम से एक बीड़ा उठाया है।जिसे वह बिगत कई वर्षों से ट्रस्ट के माध्यम से पूरा करते आ रहे हैं।शरद यादव ट्रस्ट के माध्यम से विगत 2 वर्षों में 42 शादियां राजशाही अंदाज में कर चुके हैं। और तीसरी बार आगामी 3 नवंबर को सामूहिक सर्वधर्म सामूहिक विवाह के माध्यम से 21 शादियां कराने जा रहे हैं। जिसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की दो तिथियां में संपन्न हो चुकी हैं और तीसरी और अंतिम तिथि आगामी एक अक्टूबर को प्रभावती कैलाश चैरिटेवल ट्रस्ट के बसखारी कार्यालय पर निश्चित है। बताते चले की प्रभावती कैलाश चैरिटेवल ट्रस्ट के द्वारा विगत दो वर्षों मे 42 गरीब बेटियों की शादी कराये जाने के साथ शिक्षा एवं समाज से कटे परिवारों को जोड़ने के उद्देश्य से 26 गरीब परिवारो के बच्चों का जिले के प्रतिष्ठित विद्यालय में एडमिशन करा कर उन्हें शिक्षित किया जा रहा है। हाल ही में ऐसे बच्चों को पुलिस अधीक्षक के माध्यम से ट्रस्ट द्वारा स्कूल फीस के साथ स्टेशनरी उपलब्ध कराई गई ।प्रभावती कैलाश चैरिटेवल ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव कोरोना कल के दौरान गरीब परिवारों को भोजन उपलब्ध कराकर कीर्तमान स्थापित किया। नवंबर में आयोजित होने वाले सर्व धर्म सामूहिक विवाह के दौरान 21 गरीब कन्याओं की शादी के लिए निर्धारित रजिस्ट्रेशन तिथि पर अभिभावकों ने पहुंचकर रजिस्ट्रेशन कराया। वही रजिस्ट्रेशन के लिए नामित टीम का नेतृत्व ट्रस्ट के महामंत्री मोहम्मद कलाम शाह एवं ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष जावेद राइन ने करते हुए बताया कि सर्व धर्म सामूहिक विवाह में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि एक अक्टूबर है। ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव ने बताया कि रजिस्ट्रेशन से वंचित अन्य गरीब कन्यो के लिए 1 अक्टूवर को कैंप लगाया जाएगा।