अंबेडकर नगर। अलीगंज पुलिस ने एक अभियुक्त को एक अवैध देसी तमंचे, एक जिंदा कारतूस व चोरी की स्प्लेंडर बाइक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को अलीगंज पुलिस को दो संदिग्ध व्यक्तियों के चोरी की मोटरसाइकिल पर सवार होकर टांडा से अकबरपुर की तरफ जाने की सूचना मुखबिर के द्वारा प्राप्त हुई। जिस पर अलीगंज थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेंद्र शर्मा व उपनिरीक्षक नासिर हुसैन ने हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार कांस्टेबल शैलेश व खुशीराम के साथ ईनामी पुर पुल के पास वाहनों की चेकिंग करते समय मोटरसाइकिल से आ रहे दो संदिग्ध युवकों को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखकर दोनों युवक भागने लगे। लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए मोटरसाइकिल चला रहे युवक को दबोच लिया जबकि पीछे बैठा युवक फरार हो गया। पकड़े गए युवक की जब पुलिस ने तलाशी ली तो उसके पास से 315 बोर का एक अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ। पुलिस ने युवक की पहचान व बाइक के बारे में जब पूछताछ की तो पुलिस की गिरफ्त में आए युवक ने अपना नाम नीरज कुमार पुत्र बनवारी लाल निवासी ग्राम भरहा थाना टांडा बताया। जिसने विगत 25 दिसंबर को अलीगंज थाना क्षेत्र से साथी के साथ मिलकर इस बाइक को चोरी करने की बात भी पुलिस को बताई। देसी तमंचे ,जिंदा कारतूस व चोरी की बाइक को कब्जे में लेते हुए अलीगंज पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया।