बसखारी अंबेडकर नगर। विश्व हिंदू परिषद अवध प्रांत के सत्संग प्रमुख श्याम बाबू गुप्ता के नेतृत्व एवं नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता सहित किछौछा, बसखारी के कई संभ्रांत लोगों की मौजूदगी से निकाले गए अक्षत कलश शोभायात्रा से क्षेत्र का वातावरण भक्ति में हो गया। शनिवार को सुबह से ही पूजित अक्षत कलश शोभायात्रा में शामिल होने के लिए डिवाहरे बाबा रामलीला मैदान में हजारों राम भक्त जुटने लगे।

जिन्हें संबोधित करते हुए सत्संग प्रमुख श्याम बाबू गुप्ता ने पूजित अक्षत कलश एवं अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर निर्माण पर प्रकाश डाला।तो नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने आगामी 22 जनवरी को पूरे नगर पंचायत क्षेत्र को अयोध्या जैसा सजाकर दीपावली जैसा वातावरण तैयार करने की लोगों से अपील की।
