Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर अखिलेश यादव ने डी एम को बताया भाजपा का जिला अध्यक्ष, दिया...

अखिलेश यादव ने डी एम को बताया भाजपा का जिला अध्यक्ष, दिया बड़ा ऑफर

0

अम्बेडकर नगर। भाजपा ने जो नारा दिया है बांटो और कांटों वाला यह अंग्रेजो से सीख कर आए थे, अंग्रेज चले गए लेकिन उनके विचारवंशी अभी भी हैं। कटेहरी की जनता सौहार्द पसंद करती है, मिलकर रहती है। सरकार को पीडीएफ में डीएपी दिखाई दे रही है। पहले बोरों में चोरी करते थे आज पूरी बोरी उठा ले जा रहे हैं। आज किसानों को डीएपी नहीं मिल रही है। प्रदेश का किसान लाइन में लगा है। यह वही लोग हैं जो कहते थे आय दुगनी कर देंगे। यह बातें प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कटेहरी विधानसभा के लिए हो रहे उपचुनाव में पार्टी की प्रत्याशी शोभावती वर्मा के समर्थन में आयोजित एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि चार जून को रिजल्ट आया था और प्रदेश की जनता ने सपा को जिताया, हम किसानों की हक के लिए लगातार लड़ते रहेंगे। जो अंग्रेजों के विचारवंशी हैं वह उल्टा पुल्टा कर रहे हैं।

 हमारे समाज में परंपरा है जो ज्ञानी है संत है वह बोलते कम है, कलयुग में कुछ लोग ज्यादा बोल रहे हैं। मिठास का भाषण देना चाहिए वह कटुता भरी बातें कर रहे हैं। जिन्हें समाज को जोड़ना चाहिए वह समाज को तोड़ रहे हैं दूरियां पैदा कर रहे हैं।

भाजपा अधिकारियों के सहारे चुनाव लड़ना चाह रही हैं। अधिकारियों को भी पता है कि वह दिखाने के लिए पकड़ा पकड़ी कर रहे हैं, लेकिन अंदर से वह इन्हें हटाना चाहते हैं। यह चुनाव 2027 का संदेश देगा।

 इस डबल इंजन की सरकार ने स्वास्थ्य सेवा बर्बाद करके रख दिया है, ना तो दवाई है ना तो सुविधाएं हैं। एंबुलेंस खराब है। यहां मेडिकल कॉलेज बना है सरकार मेडिकल कॉलेज को बर्बाद कर रही है। गोरखपुर में ऑक्सीजन की कमी से बच्चों की जान चली गई वहीं झांसी की घटना की जिम्मेदार सरकार है।

 उन्होंने जिलाधिकारी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सुना है कि जिलाधिकारी रिटायर होने जा रहे हैं वह डी एम कम बीजेपी के अध्यक्ष ज्यादा लग रहे हैं। हम तो यही कहेंगे कि डी एम चुनाव लड़े, बीजेपी का चक्कर मत लगाइए ,आप हमारे पास आइए आपको टिकट देंगे। वहां कई सीढ़ी है, कई इंजन है, किस किस टकराएंगे, जो अपने गठबंधन को धोखा दे सकता है वह किसी को छोड़ सकता है। उन्होंने कहा कि लखनऊ वाले कोई विकास की बात नहीं करते हैं, सपा के लोग गुंडे अपराधी हैं। लखनऊ वाले जब घर से निकलते हैं तो आईना नहीं देखते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस के लिए सबसे ज्यादा काम हमने किया, रिकॉर्ड स्तर पर प्रमोशन किया। 100 नवंबर की व्यवस्था हमने की, जब से 112 हुई है पूरा इंतजाम बदल गया है। पहले 100 नंबर वाले समस्या का समाधान करते थे, अब 112 थाने में बुलाकर हिसाब किताब करती है। इस दौरान वहां  सांसद लाल जी वर्मा, विधायक राम अचल राजभर, राम मूर्ति वर्मा, त्रिभुवन दत्त, जिला अध्यक्ष जंग बहादुर यादव, जय शंकर पाण्डेय, अतहर खान, तेज नारायण पाण्डेय,कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील मिश्रा मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version