अंबेडकर नगर। एक तरफ सरकार किसानों के हित के लिए लगातर प्रयास कर रही है लेकिन जिले में कृषि विभाग की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। लगभग दो वर्षो से उप कृषि निदेशक का पद खाली है, जिसे आज तक भरा नहीं जा सका है। प्रभारी के सहारे काम चलाया जा रहा है। वही जिला कृषि अधिकारी पियूष राय को उप कृषि निदेशक का चार्ज मिला है। इसके पूर्व भूमि संरक्षण अधिकारी के पास उप कृषि निदेशक का चार्ज था। ऐसी स्थिति में रिक्त पद किसी की स्थाई तैनाती न होने से किसानों के विभिन्न कार्य प्रभावित हो रहे हैं। किसानों के सब्सिडी या किसी अन्य योजना का लाभ समय से नहीं मिल पा रहा है। किसानों का कहना है कि जब तक उप कृषि निदेशक के जिले में स्थायी तैनाती नहीं हो जाती है तब तक किसानों को समस्याओं का दंश झेलना पड़ सकता है।