जलालपुर अंबेडकर नगर। अन्तिम संस्कार के बाद घाट नहाने के दौरान पुरानी रंजिश को लेकर विपक्षियों ने लाठी डंडा व धारदार हथियार लेकर मारपीट शुरू कर दिया। मारपीट में कई लोग घायल हो गए । पीड़ित की तहरीर पर आधा दर्जन से अधिक लोगों के विरुद्ध बलवा धारदार हथियार से मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना कटका थाना के एकडल्ला चकिया गांव में गांव निवासी वेद प्रकाश तिवारी और महेंद्र तिवारी के बीच में पुरानी रंजिश चल रही है बीते 17 मई को वेद प्रकाश तिवारी अपने भाई चंद्र प्रकाश तिवारी की मौत के बाद परिजन घाट पर नहा कर संस्कार कर रहे थे इसी दौरान विपक्षी महेंद्र तिवारी, ओमप्रकाश तिवारी, राजाराम तिवारी, पंकज तिवारी ,कृष्णा तिवारी, शिवम, हरगोविंद, राहुल गोल बंद होकर हाथ में लाठी डंडा व धारदार हथियार लेकर पहुंचे गाली गलौज देते हुए मारपीट शुरू कर दिया मारपीट से पीड़ित वेद प्रकाश तिवारी ,सूर्य प्रकाश तिवारी ,शुभम व भांजा गोलू घायल हो गये। सूर्य प्रकाश गोलू, शुभम के ऊपर टेंगारी से प्रहार करने की वजह से सर फट गया और शरीर के अन्य अंगों पर काफी छोटे आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को एंबुलेंस से च भियांव सीएचसी भेजा जहां से तीन की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पीड़ित की तहरीर पर उक्त आरोपियों के विरुद्ध बलवा मारपीट आदि की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया। सीओ देवेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।