Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या अधिवक्ता संशोधन बिल के विरोध में सड़क पर उतरे अधिवक्ता, किया प्रर्दशन

अधिवक्ता संशोधन बिल के विरोध में सड़क पर उतरे अधिवक्ता, किया प्रर्दशन

0

अयोध्या। अधिवक्ता अधिनियम संशोधन बिल-2025 के विरोध में मंगलवार को अयोध्या मे भी अधिवक्ता सड़कों पर उतरे पड़े। कार्य बहिष्कार कर केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। जबरदस्त नारे बाजी करते हुए अधिवक्ताओं ने,सरकार से बिल वापस लेने की मांग की। अधिवक्ता 27 फरवरी को पुनः बैठक कर आगे की रणनीति बनाएंगे।

बार एसोसिएशन अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह के नेतृत्व में कचहरी परिसर से बड़ी संख्या में अधिवक्ता निकलकर रोड को भी जाम कर नारेबाजी की। मौके पर कोतवाली नगर थाना की पुलिस बल मौजूद रहे। यूपी बार काउंसिल के आह्वान पर सभी संगठनों से जुड़े अधिवक्ता हडताल पर हैं। अधिवक्ता संगठनों ने संशोधन के खिलाफ एकजुटता जताते हुए प्रदर्शन का निर्णय लिया था। आंदोलित अधिवक्ताओं में महामंत्री गिरीश चंद तिवारी, पूर्व अध्यक्ष कलिका मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष पारस नाथ पांडे, सौरभ मिश्रा, राकेश मिश्रा, पूर्व मंत्री आलोक खरे सोमनाथ तिवारी, आफताब उर्फ शेरू, दिनेश सिंह, विकास श्रीवास्तव, सुधीर शर्मा, त्रिलोकी नाथ त्रिपाठी, जितेंद्र श्रीवास्तव, सुशील चांदनी, दीपक वैद्य, शत्रुघ्न सिंह, संतोष मिश्रा, प्रभात सिंह उर्फ मनु, चंद्रभान सिंह, उपाध्यक्ष वीरेंद्र मिश्रा, कोषाध्यक्ष राजू तिवारी, कार्यकारिणी पूर्णिमा सिंह, दिलीप मिश्रा, माधव कृष्ण पांडे उर्फ़ लकी, अरविंद कुमार पांडे, ऋषि मिश्रा, ममता सिंह पूर्णिमा सिंह, सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता शामिल रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version