Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर तहसील में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन 

तहसील में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन 

0

अंबेडकर नगर। तहसील टांडा में भ्रष्टाचार को लेकर अधिवक्ता आंदोलित हो उठे। वरिष्ठ अधिवक्ता अजय प्रताप श्रीवास्तव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने घूस का रेट फिक्स करो के नारे लगाते हुए तहसीलदार टांडा निखिलेश कुमार को ज्ञापन सौंपा। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया की तहसील टांडा में जमकर भ्रष्टाचार व्याप्त है यहां पर आए दिन घूस की रकम को लेकर विवाद होता रहता है। अधिवक्ताओं ने तहसीलदार पर विधि व्यवसाय करने का भी आरोप लगाते हुए उनसे मांग की कि वे अपनी घुस के रेट लिस्ट जारी कर दे जिससे कि कार्य सुचारु रूप से चल सके। अधिवक्ता अजय प्रताप श्रीवास्तव ने बताया कि तहसीलदार साहब फाइल देख कर यह भी कहते हैं कि इसकी मालियत तो बहुत है जिसमें हमारा भी हिस्सा ठीक होना चाहिए।अधिवक्ताओं के तेवर देख प्रशासन के हाथ पाव फूलने लगे और उपजिलाधिकारी टांडा ने अपने कक्ष में बार के अध्यक्ष व महामंत्री सहित अधिवक्ताओं को बुला कर वार्ता कराई। अधिवक्ता हेलाल अशरफ ने बताया कि वार्ता सकारात्मक परन्तु निष्कर्ष हीन हुई है। आंदोलन करने वालों में प्रदीप मौर्य, मो शाहिद, दिलीप कुमार मांझी, आदि शामिल रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version