जलालपुर अंबेडकर नगर। कटका थाना क्षेत्र के भियांव गांव में होलिका दहन के भूमि पर दबंगों द्वारा किये गये कब्जे को ग्रामीणों के शिकायत पर उप जिलाधिकारी के निर्देश पर नायब तहसीलदार अमरनाथ दुबे लेखपाल धर्मेंद्र कुमार की टीम ने मौके पर पहुंच कर होलिका दहन स्थल की पैमाईश कर अतिक्रमण मुक्त कराया। तहसील प्रसाशन द्वारा लगातार सरकारी भूमि से अतिक्रमण को हटाने की प्रक्रिया के क्रम में तहसील दिवस में हुई शिकायत के बाद तहसील प्रशासन में गांव में होलिका जलाने के स्थान पर कुछ दो लोगों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया गया था । जिससे होलिका जलाने में ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था जिसकी शिकायत लोगों द्वारा तहसील प्रशासन से किया गया था जिसके क्रम में बुधवार लगभग 3:00 बजे के आसपास राजस्व टीम नायब तहसीलदार के नेतृत्व में गांव पहुंची और भूमि को पैमाइश कर स्थल का चिन्हित किया जिसके बाद अतिक्रमण को बुलडोजर लगाकर हटाया दिया ।इस संबंध में नायब तहसीलदार अमरनाथ दुबे ने बताया कि होलिका दहन स्थल से अतिक्रमण हटाया गया।