अंबेडकर नगर। सोमवार को अपर जिलाधिकारी डॉ० सदानन्द गुप्ता द्वारा कार्यालय उपनिबंधक टाण्डा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मौके पर उपनिबंधक सत्येन्द्र कुमार यादव, निबन्धन लिपिक राजेन्द्र प्रताप सिंह व शरीफुज्ज्मा, कम्प्यूटर ऑपरेटर विशाल तिवारी व परिचर फूलचन्द अपने-अपने कायों को करते पाए गये। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) द्वारा बैनामा, मुआयना आदि के लिए उपस्थित व्यक्तियों से पूछताछ भी की गयी। पूछताछ के दौरान कार्यालय के प्रति कोई भी शिकायत प्राप्त नहीं हुयी, सभी का कार्यालय के प्रति सकरात्मक रूख रहा। अपरजिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) द्वारा उपनिबंधक टाण्डा को निर्देशित किया गया कि शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के साथ कार्यालय परिसर में पारदर्शी व्यवस्था के तहत कार्य किया जाय एवं जनता के हित के प्रति अपने कार्यों को जिम्मेदारी से निर्वहन किया जाय। साथ ही आई०जी०आर०एस० या जनता दर्शन आदि से प्राप्त शिकायती प्रार्थनापत्र का ससमय गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाय।