◆ 84 शिकायतों के सापेक्ष मौके पर मात्र तीन का निस्तारण
मिल्कीपुर, अयोध्या। तहसील मुख्यालय पर एडीएम प्रशासन की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। तहसील क्षेत्र से 84 शिकायतें आईं जिनमें 03 का निस्तारण मौके पर ही करा दिया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में तेंधा पूरे बढ़ईन गांव निवासी ओमप्रकाश ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गांव को जाने वाले चकमार्क पर कुछ लोगों द्वारा कब्जा करके खेती की जा रही है जिसे खाली कराने व पटाई के लिए कई बार शिकायती पत्र दिया लेकिन प्रधान व लेखपाल द्वारा आज तक खाली नहीं कराया गया।इनायत नगर निवासी नवनीत पुत्र विष्णु प्रसाद ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि विद्युत बिल ठीक कराने के लिए विद्युत विभाग से बार-बार अनुरोध करने के बावजूद भी विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मियों द्वारा विद्युत बिल ठीक नहीं किया जा रहा है। वही डफल पुर निवासी मोतीलाल ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि ग्राम समाज की भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा करके अतिक्रमण किया गया है जिसे हटाए जाने हेतु कई बार शिकायत किया लेकिन आज तक अवैध अतिक्रमण नहीं हटाया गया। जिन शिकायतों का मौके पर निस्तारण नहीं किया गया। उनके निस्तारण के लिए एडीएम प्रशासन अनुरुद्ध प्रताप सिंह द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को समयावधि के भीतर गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण कराए जाने का निर्देश दिया गया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से एसडीएम राजीव रत्न सिंह, तहसीलदार प्रदीप कुमार सिंह, एडीओ पंचायत मिल्कीपुर सुरेंद्र कुमार राव, एडीओ कोऑपरेटिव मिल्कीपुर सहित अन्य विभागों के अधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद रहे।