Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर प्रदेश वर्ग जूडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत कर अपने गांव पहुची...

प्रदेश वर्ग जूडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत कर अपने गांव पहुची अदिति का हुआ जोरदार स्वागत 

0

जलालपुर अंबेडकरनगर। प्रदेश वर्ग जूडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत कर अपने गांव पहुची बिटिया का गांव वालो ने हौसला आफजायी करते हुए माला पहना कर स्वागत किया।जलालपुर तहसील के कुलहियापट्टी गांव निवासी सेवानिवृत शिक्षक प्रेम चंद शर्मा की पौत्री तथा अमिताभ की बेटी अदिति शर्मा (गार्गी) रेडिएंट चिल्ड्रेन अकादमी की कक्षा 11 की मे अध्ययन करती है। अदिति स्कूल गेम फेडरेशन आफ इंडिया में अयोध्या मंडल की तरफ से यूपी के अमरोहा जनपद में आयोजित जूडो प्रतियोगिता में भाग लिया था।13 से 15 अक्टूबर तक आयोजित प्रतियोगिता में प्रदेश के 18 मंडल और दो स्पोर्ट कालेज की कुल 20 टीमों ने प्रतिभाग किया था।अंबेडकरनगर से कुल 23 छात्राओं ने जूडो प्रतियोगिता में भाग लिया था। अदिति ने यहां कुल तीन मैच खेले। पहला मैच मेरठ मंडल की मोनिका के बीच खेला गया। अदिति ने मोनिका को परास्त कर दूसरे राउंड में पहुंच गई। दूसरा मुकाबला वाराणसी मंडल की मुस्कान के साथ हुआ जिसमे अदिति ने जीत हासिल किया। तीसरा फाइनल गोल्ड मेडल की प्रतियोगिता सहारनपुर मंडल की सलोनी के साथ हुआ।जिसमे गार्गी ने सलोनी को महज 30 सेकेंड में पराजित कर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया। गोल्ड मेडल मिलने के बाद अदिति का चयन यूपी जूडो प्रतियोगिता से राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता के लिए चयनित हो गयी।इसके साथ ही इनका चयन 70 किलो वर्ग प्रतियोगिता के लिए हो गया। अदिति ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता और कोच को दिया।गोल्ड मेडल जीत कर घर पहुंची अदिति का पी सी राय,ओकार शर्मा,सत्य नारायण शर्मा,घनश्याम शर्मा, चंद्रहास शर्मा, संकठा प्रसाद शर्मा, समेत अन्य लोगों ने स्वागत किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version