अंबेडकरनगर। 17 महीने का अवशेष वेतन प्राप्त करने के बाद अब अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों कार्यरत तदर्थ शिक्षक अपनी सेवा सुरक्षा को लेकर आंदोलन के मूड में हैं। पूरे प्रदेश के तदर्थ शिक्षकों ने नगर के डॉक्टर अशोक स्मारक पीजी कॉलेज में बैठक कर आगामी रणनीति पर मुहर लगाई। तदर्थ शिक्षक सरकार और भाजपा संगठन दोनों ही चौखट पर दस्तक देंगे।
तदर्थ संघर्ष समिति के संयोजक राजमणि सिंह के अगुवाई में आयोजित बैठक में अंबेडकरनगर जनपद के अलावा अयोध्या, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, बलरामपुर, बहराइच, लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी, आजमगढ़, प्रयागराज समेत अन्य जनपदों के तदर्थ शिक्षक बड़ी संख्या में शामिल हुए। अवशेष वेतन मिलने पर मुख्यमंत्री, शासन तथा विभाग के अधिकारियों का आभार जताते हुए आगे की सेवा सुरक्षा पर लंबी चर्चा की। संयोजक राजमणि सिंह ने कहा कि तदर्थ शिक्षक अलग-अलग मंच पर सेवा सुरक्षा को लेकर कार्यवाही तेज करेगा। इस दौरान सरकार से लेकर संगठन तक के लोगों को साधा जाएगा। महेंद्र पांडे के संचालन में आयोजित बैठक को अध्यक्षता कर रहे प्रभात त्रिपाठी, राकेश पांडे, सुशील शुक्ला, आसाराम वर्मा, पवन जायसवाल, प्रेम शंकर मिश्रा, नरेंद्र पांडे, सुरभि मौर्य सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया और सेवा सुरक्षा के लिए हुंकार भरी। बैठक के दौरान शासन के आदेश के बाद विभाग और विद्यालय स्तर पर उत्पन्न कठिनाइयों के बारे में विस्तृत चर्चा हुई और इससे निपटने पर चर्चा हुई। इस दौरान प्रमुख रूप से अरुण प्रकाश उपाध्याय, दिलीप सिंह, पवन सिंह, दीपक त्रिपाठी, विकास सिंह, बृजराज वर्मा, जिलेदार, अखिलेश तिवारी, अनिल मिश्रा, शैलेन्द्र त्रिपाठी, सिंधुराज सिंह यादव समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहे।