◆ प्रदेश के अन्य जनपदो में तदर्थ शिक्षकों को दिया जा चुका है वेतन
अम्बेडकर नगर। विगत सत्रह माह के बकाए वेतन की माँग को लेकर आन्दोलित तदर्थ शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर ताला जड़ कर प्रर्दशन शुरू कर दिया है। कोतवाली अकबरपुर से पहुँचे उपनिरीक्षक संजय यादव के मनुहार के बाद बाहरी व्यक्तियों को कार्यालय से सकुशल निकाला जा सका। हालाकि आक्रोशित तदर्थ शिक्षकों ने फिर से कार्यालय में ताला जड़ दिया। तदर्थ शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक को बुलाने की माँग कर रहे हैं। जिले के 40 से अधिक एडेड माध्यमिक स्कूलों में कार्यरत 201 तदर्थ शिक्षको का 17 माह से वेतन बकाया है।
