◆ प्रदेश के अन्य जनपदो में तदर्थ शिक्षकों को दिया जा चुका है वेतन
अम्बेडकर नगर। विगत सत्रह माह के बकाए वेतन की माँग को लेकर आन्दोलित तदर्थ शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर ताला जड़ कर प्रर्दशन शुरू कर दिया है। कोतवाली अकबरपुर से पहुँचे उपनिरीक्षक संजय यादव के मनुहार के बाद बाहरी व्यक्तियों को कार्यालय से सकुशल निकाला जा सका। हालाकि आक्रोशित तदर्थ शिक्षकों ने फिर से कार्यालय में ताला जड़ दिया। तदर्थ शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक को बुलाने की माँग कर रहे हैं। जिले के 40 से अधिक एडेड माध्यमिक स्कूलों में कार्यरत 201 तदर्थ शिक्षको का 17 माह से वेतन बकाया है।
बीते नौ नवम्बर को माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार द्वारा जारी शासनादेश में इन तदर्थ शिक्षकों की सेवाएँ समाप्त करते हुए अवशेष 17 माह के वेतन निर्गत करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए है। पड़ोसी जनपदों अगोध्या, बस्ती, गोण्डा बलरामपुर, मऊ ,आजमगढ़, प्रतापगद, अमेठी, उन्नाव सहित अन्य जनपदों में तदर्थ शिक्षकों को वेतन दिया चुका है। तदर्थ शिक्षक जिला विधालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह की हीला हवाली से तंग आकर बीते शनिवार को कार्यालय पर धरना लगा चुके हैं। उस दिन पहुंचे जिला विधालय निरीक्षक ने आनन फानन में सायं सात बजे तक दो विद्यालयों सैदापुर व सुरहुरपुर को छोड़कर सभी विद्यालयों का वेतन बिल तैयार कराकर ट्रेजरी भिजवाया लेकिन ट्रेजरी बंद हो जाने के कारण बिल वापस आ गया। रविवार अवकाश के बाद कार्यालय पहुंचे तदर्थ शिक्षकों को तब झटका लगा जब कार्यालयी कर्मियों ने बताया कि जिला विधालय निरीक्षक ने बेतन बिल रोक लिया है। जिला विद्यालय निरीक्षक को बुलाने की माँग कर रहे तदर्थ शिक्षकों ने कार्यालय में ताला जड़ दिया । इस बीच उप जिलाधिकारी अकबरपुर के निर्देश पर पहुँचे उप निरीक्षक संजय यादव से तदर्थ शिक्षकों की नोंक झोक के बाद कार्यालय में बाहरी फंसे लोगो को बाहर करने पर सहमति बनी, लेकिन उपनिरीक्षक द्वारा मना करने के बाद भी शिक्षक जिला विद्यालय निरीक्षक और उप जिला अधिकारी को बुलाने की मांग करते हुए कार्यालय में ताला जड़ कर प्रदर्शन जारी रखा।
धरने की अध्यक्षता तदर्थ शिक्षक संघर्ष समिति के संयोजक राजमणि सिंह व संचालन अरुण प्रकाश ने किया। धरने को जिला मंत्री आशाराम वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष उमेश वर्मा, दिलीप सिंह, मनोज सिंह, पवन जायसवाल, रामलखन, सुरेन्द्र उपाध्याय,विनोद कुमार यादव, प्रदीप पाण्डेय, विक्रांत सिंह, दीपक त्रिपाठी, अखिलेश त्रिपाठी, सिंधुराज सिंह यादव, विपिन मिश्रा, शैलेंद्र तिवारी, पवन सिंह, अर्चना पाण्डेय, सुरभि चौहान सहित दर्जनों शिक्षकों ने सम्बोधित किया । समाचार प्रेषण तक धरना जारी रहा।