जलालपुर, अंबेडकर नगर । ठंड के मौसम में अलाव न जलाए जाने पर कडी नाराजगी जताते हुए एडीएम ने सख्त लहजे मे कार्रवाई करने का संकेत दिया। ठंड के मौसम को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि सार्वजनिक जगहों पर समय से अलाव जलाए जाएं इसके बावजूद भी जलालपुर नगर पालिका क्षेत्र में कहीं भी अलाव नहीं जलाया जा रहा है जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
जब अलाव जलाने की हकीकत को परखा गया तो कहीं कुछ भी जलता हुआ नजर नहीं आया। नगर के प्रमुख चौराहों यादव चौराहा, डाकखाना, जमालपुर चौराहा और मालीपुर तिराहे का बीते गुरुवार को देर रात हकीकत को परखा गया लेकिन कहीं भी अलाव जलता हुआ नहीं पाया गया,जबकि नगर पालिका क्षेत्र में 40 स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है। मिली जानकारी के अनुसार लकड़ियां भी खरीद ली गई है तथा कई दिनों से अलाव जलाए जाने की बात की जा रही है । जब इस संबंध में नगरपालिका के बड़े बाबू आज्ञाराम वर्मा से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि नगर में अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है अगर अलाव नहीं जल रहा है तो अलाव जलाए जाने की व्यवस्था की जाएगी । इस मामले को लेकर जब अपर जिला अधिकारी अशोक कुमार कन्नौजिया से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है अगर कहीं अलाव जलता हुआ नहीं पाया जाता है तो जांच कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।