अंबेडकर नगर। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में बसपा के घोषित लोकसभा प्रत्याशी कलाम शाह के उपर मुकदमा दर्ज किया गया है। कलाम शाह समर्थकों के साथ लगभग 20 कार व 50 मोटर साइकिल जिस पर लगभग 200 अज्ञात व्यक्ति सवार थे जुलूस की शक्ल में नारेवाजी करते हुए जा रहे थे।बसखारी थाने में में भा.द.स.- 1860 अधिनियम की धारा 171- एच तथा 188 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कराई गई।
वहीं सुनील सावन्त निवासी मो० फन्टूपट्टी थाना को० टाण्डा अपने 150 समर्थको के साथ वाहनों पर बसपा का झण्डा लगाकर बसपा पार्टी जिन्दाबाद का नारा लगाते हुए बसखारी अकबरपुर मार्ग को वाधित करते हुए वाहनों को सड़क पर रोककर नारा लगा रहे थे जिसके कारण आम जन मानस के आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही थी उनके खिलाफ थाना अकबरपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि इस प्रकार आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाय जिससे आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष पारदर्शी सम्पन्न कराया जा सके।