Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर चली खबर पर हरक़त में आई पुलिस ने चोर व उसकी निशानदेही...

चली खबर पर हरक़त में आई पुलिस ने चोर व उसकी निशानदेही पर बैटरी किया बरामद

0
ayodhya samachar

 ◆ नाटकीय घटनाक्रम में चोर थाने से होता रहा अंदर बाहर


बसखारी अंबेडकर नगर। चोरी की वारदात के मामले में प्रार्थना पत्र मिलने की बात से इनकार करने वाली बसखारी पुलिस अयोध्या समाचार में प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने के बाद सक्रिय हुई।जिसका परिणाम रहा कि आरोपी चोर शनिवार की सुबह पुलिस की गिरफ्त में आ गया। बताया जाता है कि आरोपी चोर को पुलिस ने शुक्रवार की शाम को ही गिरफ्तार कर लिया था। बसखारी पुलिस की गिरफ्त में आए चोर व बसखारी एवं किछौछा पुलिस चौकी पर तैनात कुछ पुलिसकर्मियों के बीच अच्छी खासी सांठगांठ रहने की खबर के चलते पहले तो पुलिस ने मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया।लेकिन चोर के पकड़े जाने की खबर के चलते पीड़ित व स्थानीय लोगों का थाने पर जमावड़ा लगने लगा। बताया जाता है कि पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी को पीड़ित परिवार ने शुक्रवार व शनिवार की रात में साइकिल पर सवार होकर दरगाह में क्षेत्र में देखकर घेराबंदी शुरू कर दी। जिसे भांपते हुए आरोपी अपना साइकिल छोड़ कर पुनः थाने में जा पहुंचा।चोर के बसखारी थाने से गायब होने की भी खबर सोशल मीडिया पर भी वायरल होने लगी। हालांकि थाने से चोर के फरार होने की बात को बसखारी पुलिस ने नकारते हुए बताया कि शनिवार की सुबह उसकी गिरफ्तारी कर ली गई है।और साथ ही उसकी निशानदेही पर चोरी की बैटरी को ही बरामद कर लिया गया है। बता दें कि बसखारी थाना क्षेत्र के सैयद मखदूम अशरफ क्षेत्र में बढ़ी चोरी की वारदात शीर्षक नाम से अयोध्या समाचार ने ई-रिक्शा से बैटरी चोरी होने की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसमें दरगाह निवासी नौशाद अहमद ने निसार अहमद के ऊपर अपनी ई-रिक्शा से बैटरी चोरी करने का आरोप लगाते हुए बसखारी पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी।तत्समय बसखारी पुलिस घटना की जानकारी से इंकार कर रही थी। लेकिन खबर प्रकाशित होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने मामले में दो दिन बाद  14 अप्रैल को मुकदमा पंजीकृत कर शनिवार की सुबह चोरी की बैटरी के साथ  आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version