जलालपुर अंबेडकर नगर। जैतपुर थाना क्षेत्र के कुसुमखोर गांव में बुधवार को तेज आंधी-तूफान और बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक और एक मवेशी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गांव में मातम छा गया और परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार, गांव निवासी अजय कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह 35 वर्ष अपने दरवाजे पर बंधी गाय को गौशाला में ले जा रहे थे। इसी दौरान तेज गरज और चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आकर गुड्डू सिंह और गाय दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मौके पर नायब तहसीलदार, पशु चिकित्सक राकेश वर्मा और जैतपुर थाना प्रभारी ने भी पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई की। गुड्डू सिंह के परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटियां और एक बेटा है। अचानक हुई इस त्रासदी से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इस संबंध में उप जिलाधिकारी पंकज जायसवाल ने बताया कि आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक और एक मवेशी की मृत्यु हुई है। प्रशासन की ओर से राहत कार्यवाही की जा रही है।