Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गेहू खरीद की तैयारियों के सम्बन्ध में कार्यशाला...

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गेहू खरीद की तैयारियों के सम्बन्ध में कार्यशाला आयोजित

0

अंबेडकर नगर । जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में रबी विपणन वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत क्रय केन्द्रों पर गेहूॅ खरीद की तैयारियों के सम्बन्ध में कार्यशाला आयोजित किया गया। कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले सभी केंद्र प्रभारियों को गेहूं खरीद की प्रक्रिया के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। गेहूं की गुणवत्ता का विश्लेषण एवं इलेक्ट्रानिक प्वाइंट आफ परचेज (ई पाप) डिवाइस के प्रयोग के संबंध में भी जानकारी दी गई। इसके साथ ही आधार लिंक्ड आनलाइन भुगतान व्यवस्था एवं एन.पी.सी.आई. मैपिंग के विषय में भी सभी केंद्र प्रभारियों को प्रशिक्षण दिया गया। जिससे किसानों को समय से आनलाइन भुगतान किया जा सके।कार्यशाला के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कड़े निर्देश दिए कि गेहूं क्रय केंद्रों पर समस्त तैयारियां के बारे में जानकारी लिया गया।जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी क्रय केंद्र पर किसानों को कोई असुविधा न हो, यह सुनिश्चित किया जाये। किसानों का गेहूं क्रय करने में लापरवाही करने वालों अथवा उत्पीड़न करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि क्रय केंद्रों की आकस्मिक जांच के दौरान यदि कोई बिचैलिया अथवा दलाल पाया जाएगा तो संबंधित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि शासन के मानक के अनुरूप किसानों से गेहूॅ की खरीद की जाये। क्रय केन्द्रों पर पहुचने वाले किसानों से सम्मानजनक व्यवहार किया जाये। सभी किसानों को आवश्यक सुविधाएं केंद्र पर उपलब्ध करायी जाये। सभी क्रय केन्द्रों पर कृषकों को बैठने एवं पानी पीने की समुचित व्यवस्था की जाये। इसके साथ ही क्रय केन्द्रों पर छलना, पंखा, इलेक्ट्रानिक कांटा, डस्टर, नमीमापक यंत्र, बोरे आदि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। क्रय केंद्रों पर आवश्यक सूचनाएं, न्यूनतम समर्थन मूल्य एवं कंट्रोल रूम नंबरों को भी प्रदर्शित कराया जाना सुनिश्चित किया जाये।  जिलाधिकारी ने कहा कि क्रय के उपरान्त किसानों को उसकी उपज का भुगतान समय से सुनिश्चित कराया जाये। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी/जिला खरीद अधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, जिला विपणन अधिकारी राजेश कुमार, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी, गेहूं क्रय केंद्र प्रभारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके  पर उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version