जलालपुर अंबेडकर नगर। पतंग खरीदने के लिए दुकान पर साइकिल से जा रहे 14 वर्षीय किशोर की ट्रैक्टर ट्राली से दबकर मौत हो गई। मामला कटका थानाक्षेत्र के निमटिनी गांव सोमवार देर शाम की है । जब गांव निवासी सारस साइकिल से पतंग खरीदने के लिए दुकान पर साइकिल से जा रहा था तभी आगे आगे चल रहे ट्रैक्टर को ओवरटेक कर निकलना चाहा तो अचानक साइकिल से गिर गया और ट्राली के नीचे आ गया जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।परंतु चालक व अन्य ग्रामीण बाइक से लेकर अतरौलिया चिकित्सालय पहुंचे जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बिल्डिंग मटेरियल के मालिक व ग्रामीणों ने मिलकर मामले को सुलह समझौता करा दिया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है।