जलालपुर अम्बेडकर नगर। संचारी नियंत्रण व दस्तक अभियान के तहत जलालपुर तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान उपजिलाधिकारी सदानंद सरोज ने कहा कि साफ सफाई ही संचारी रोगों से बचाव का सब से अच्छा विकल्प है। इस दौरान उपजिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों को हिदायत देते हुए कहा कि उक्त अभियान के तहत सिर्फ कागजी कोरम ही न पूरा किया जाए बल्कि जमीन पर काम दिखाई देना चाहिए। इस के लिए उन्होंने सम्बन्धित को समय समय पर जांच करने का निर्देश दिया। बैठक में जलालपुर के बीडीओ राम विलास राव, बीडीओ भियांव अंजली भारती, ईओ नगर पालिका अजय कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर प्रभारी डॉ जय प्रकाश , स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अनिल त्रिपाठी, खण्ड शिक्षा अधिकारी मीनाक्षी सिंह समेत स्वास्थ्य ,शिक्षा,पंचायत, नगर पालिका व पशुपालन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।