Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर यूपी दिवस के अवसर पर वृहद स्तरीय ऋण एवं रोजगार मेला का...

यूपी दिवस के अवसर पर वृहद स्तरीय ऋण एवं रोजगार मेला का किया जाएगा आयोजन

0
ayodhya samachar

अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 24 से 26 जनवरी की अवधि में उत्तर प्रदेश दिवस- को समारोह पूर्वक आयोजित किए जाने के संबंध में बैठक की गई।

        इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि 24 जनवरी, को यूपी दिवस के अवसर पर जनपद मुख्यालय स्थित, हवाई पट्टी पर एक वृहद स्तरीय ऋण मेला एवं रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। ऋण मेले में 700 करोड़ रुपए से अधिक धनराशि के ऋण वितरण तथा विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा युवाओं को रोजगार के अवसर, शिलान्यास, लोकार्पण कार्यक्रम तथा विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कर्मचारी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। उत्तर प्रदेश दिवस के आयोजन की थीम विकास व विरासत प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश है। जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा इसी थीम पर प्रदर्शनी, संगोष्ठी, सम्मेलन, सांस्कृतिक, कार्यक्रमों, प्रतियोगिताओं, रोड शो इत्यादि का आयोजन सुनिश्चित किया जाएगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे अपने अपने विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की विकास प्रदर्शनी/स्टॉल लगाकर अपने योजनाओं को प्रदर्शित करेंगे।

       इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अकबरपुर व जिला पंचायत राज्य अधिकारी को निर्देशित किया कि कार्यक्रम स्थल की संपूर्ण साफ- सफाई, पेयजल एवं मोबाइल टॉयलेट की समुचित व्यवस्था एवं उसकी अनवरत साफ सफाई को सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। साथ ही साथ समस्त नगर पंचायत/समस्त ग्राम पंचायतों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाते हुए साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि विभागीय अधिकारी अपने विभाग से संबंधित योजनाओं एवं उपलब्धियां का प्रदर्शनी के साथ-साथ रोजगार मेले में लाभार्थियों हेतु विशेष व्यवस्था के साथ-साथ अन्य समस्त व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे। इन कार्यों में किसी प्रकार की कोई शिथिलता न बरती जाए। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त 23 जनवरी,को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती एवं 24 जनवरी, को उत्तर प्रदेश दिवस तथा 25 जनवरी, को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस/मतदाता जागरूकता दिवस तथा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर भावपूर्ण ढंग से विविध कार्यक्रमों का आयोजन समस्त कार्यालय में किया जाएगा तथा समस्त कार्यालय अध्यक्षों द्वारा अपने अधीनस्थ दो उत्कृष्ट कर्मचारी की सूची एवं प्रशस्ति पत्र 20 जनवरी,तक अनिवार्य रूप से तैयार कर ली जाए, इन कर्मचारियों को यूपी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जा सके।

            इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अधिकारी पूर्ण मनोयोग से अपने-अपने दायित्वों का संपादन करें, सभी अपने विभाग से संबंधित तैयारियां समय से पूर्ण कर लें। यह सुनिश्चित करें कि कहीं पर भी किसी भी प्रकार की चूक ना हो छोटी-छोटी बातों पर भी विशेष ध्यान रखें और सभी विभाग यूपी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को पूरी भव्यता एवं गरिमा के साथ आपसी समन्वय से आयोजित करें।

            इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व द्वारा यूपी दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा एवं संबंधित विभागों के दायित्वो का विवरण प्रस्तुत किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, उप जिलाधिकारी अकबरपुर, जिला विद्यालय निरीक्षक आदि सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version