Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर सेवा सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने पर...

सेवा सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने पर भव्य कार्यक्रम का हुआ आयोजन

0

अंबेडकर नगर। प्रदेश सरकार के सेवा सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन राजकीय मेडिकल कॉलेज सदरपुर के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोविंद नारायण शुक्ल सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश महामंत्री भाजपा, विशिष्ट अतिथि गण एमएलसी हरिओम पांडे, विधायक कटेहरी धर्मराज निषाद, जिलाधिकारी अविनाश सिंह, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. मिथिलेश त्रिपाठी, अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि मौके पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवं जनप्रतिनिधि गणों का बुके/ अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया। सूचना एवं संस्कृति विभाग से पंजीकृत कलाकारों द्वारा शिवजी की प्रस्तुति की गई। साथ ही साथ विभिन्न विद्यालयों के छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कुंभ मेला पर आधारित वीडियो एवं विकास कार्यक्रमों पर आधारित वीडियो का प्रसारण किया गया। सूचना विभाग से उपलब्ध कराई गई प्रदेश सरकार के 8 वर्ष की उपलब्धियां की पुस्तक का विमोचन मुख्य अतिथि तथा जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारीगण द्वारा किया गया।

    इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा कार्यक्रम की संक्षिप्त रूपरेखा से अवगत कराया गया तथा मुख्यमंत्री एवं माननीय प्रधानमंत्री के प्रेरणादाई नेतृत्व में प्रदेश सरकार के 8 वर्ष एवं केंद्र सरकार के 10 वर्ष पूर्ण होने पर जनपद की विभिन्न योजनाओं की प्रगति एवं उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी गई तथा जनपद में किए गए अभिनव प्रयासों से जन सामान्य तक योजनाओं की पहुंच में आई सुगमता से संबंधी कार्यों की जानकारी प्रदान की गई।

    इस अवसर मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री के विजन और मुख्यमंत्री के मिशन को आत्मसात करते हुए वर्ष 2017 में डबल इंजन की सरकार ने सुरक्षा सुशासन और विकास की दिशा यात्रा को प्रारंभ किया था। वह आज नए भारत के नए उत्तर प्रदेश के रूप में पूरे देश के सक्षम एक मॉडल के रूप में प्रस्तुत हुई है। आप सभी इसके साक्षी और सहभागी रहे हैं। डबल इंजन सरकार ने ज्ञान के मूल मंत्र के महत्व को समझते हुए इसके सभी पक्षों को अपनी नीतियों के केंद्र में रखा है। वंचित को वरीयता को मूल मंत्र मानकर सरकार ने विगत 8 वर्षों में 6 करोड़ से अधिक लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने में सफलता प्राप्त की है। इसी प्रकार उन्होंने गरीब कल्याण, कृषि विकास सेक्टर, गेहूं खरीद, धान खरीद, कानून व्यवस्था, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, नगरीय विकास, उर्जा, औद्योगिक विकास निवेश, रोजगार की स्थिति, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सांस्कृतिक पुनरुत्थान का अमृतकाल,आर्थिक परिवेश( देश का ग्रोथ इंजन), महाकुंभ 2025, रिवेन्यू सरप्लस स्टेट, वित्तीय समावेशन की उपलब्धियों आदि के बारे में भी विस्तृत जानकारी दिया।

      कार्यक्रम के दौरान एमएलसी हरिओम पांडे ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के प्रेरणादाई नेतृत्व में प्रदेश में हमारा जनपद अग्रणी जनपद के रूप में उभरा है, उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि 8 वर्ष के कार्यकाल में जनपद विकास की नई गाथा लिख रहा है और निरंतर तीव्र गति से विकास के पथ पर अग्रसर है।

       विधायक कटेहरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आज जनपद में प्रत्येक व्यक्ति को पक्का मकान मुहैया हुआ है।आयुष्मान कार्ड से गरीबों का निशुल्क इलाज हो रहा है। जनपद में खेल को बढ़ावा देने हेतु कटेहरी में मिनी स्टेडियम का निर्माण प्रगति पर है ।शहर के चारों तरफ बाईपास बन जाने से आवागमन की सुविधा सुचारू हुई है।

     इसी प्रकार भाजपा जिला अध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी तथा पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. मिथिलेश त्रिपाठी द्वारा भी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य जन प्रतिनिधियों द्वारा पवित्र संगम के जल का वितरण किया गया। विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को डेमो चेक, टूल किट, स्वीकृति पत्र, प्रशस्ति पत्र एवं प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।

सेवा सुरक्षा सुशासन कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर राजकीय महामाया मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, एनआरएलएम योजना एवं कृषक दुर्घटना बीमा योजना के लाभार्थियों को डेमो चेक प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, एक जनपद एक उत्पाद योजना के लाभार्थियों को टूल किट वितरित किया गया। मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को आवास का स्वीकृति पत्र तथा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को मकान की डेमो चाभी प्रदान की गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के पांच लाभार्थियों, सहित दिव्यांग क्रिकेटर इरफान हैदर ग्राम रसूलपुर बाकरगंज तहसील जलालपुर को क्रिकेट में राष्ट्रीय स्तर पर उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करने एवं जनपद को गौरवान्वित करने हेतु  व्हीलचेयर  तथा कृषि क्षेत्र में अभिनव प्रयास एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच कृषकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। श्रम विभाग द्वारा संचालित मातृ शिशु एवं बालिका मदद योजना, कन्या विवाह सहायता योजना तथा निर्माण कामगार मृत्यु व दिव्यांग सहायता योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर नंद बाबा दुग्ध मिशन योजना के 4 लाभार्थियों को चयन का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान 10 आंगनवाड़ी केंद्रों को प्री स्कूल किट भी वितरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा पुलिस विभाग के 10 दरोगा व 10 सिपाहियों मोबाइल वितरण भी किया गया।

इस अवसर पर प्रगतिशील कृषकों द्वारा कृषि विविधीकरण, मिश्रित एवं इंटर क्रॉपिंग खेती करते हुए कृषक की आय दोगुनी करने तथा स्वयं के अभिनव प्रयासों से संबंधित अपनी सफलता की कहानियों को बताया गया। इस अवसर पर कृषि विभाग के अधिकारियों  द्वारा केंद्र सरकार के 10 वर्ष एवं राज्य सरकार के 8 वर्ष के उत्कृष्ट कार्यों की जानकारी दी गई।

      इसके उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित विभिन्न विभागों के स्टॉल एवं प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किया तदोपरांत एक-एक करके समस्त विभागों के प्रदर्शनी/स्टालों का अवलोकन किया गया तथा संबंधित अधिकारियों को सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की बेहतर जानकारी देने तथा यहां आने वाले पात्र लाभार्थियों को सुगमता से योजनाओं से  लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा विधान परिषद सदस्य श्री हरिओम पांडे, विधायक धर्मराज निषाद, जिला अध्यक्ष भाजपा त्रियंबयक तिवारी, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा मिथिलेश त्रिपाठी तथा जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक एवं अन्य लोगों को उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता की गई।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version