बसखारी अंबेडकर नगर। खेलते समय एच टी विद्युत लाइन की चपेट में आने से बसखारी निवासी एक नौ वर्षीय बालक गंभीर रूप से झुलस गया, मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी है। इस घटना से जहां परिवार में लोग गमगीन हैं। वहीं स्थानीय लोग इसे विद्युत विभाग के लापरवाही बताते हुए आक्रोश प्रकट कर रहे हैं।विक्रम पासी का 9 वर्षीय पुत्र करन बसखारी सब्जी मंडी उत्तरी पोखरा के निकट स्थित सम्मो माता मंदिर के पास खेल रहा था। इसी दौरान उसके सिर का बाल 11 हजार धारा प्रवाहित करने वाले विद्युत तार से चिपक गया ।जिसे अपने हाथ से छुड़ाने के प्रयास में बालक विद्युत करंट की जद में आ कर झुलस गया। बताया जाता है कि काफी दिनों से पोल के ढीला होने के कारण तार जमीन की तरफ काफी झुक गया था। पोल को समय रहते यदि विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने ठीक किया होता तो यह हादसा नहीं होता। इस मामले में अधिशासी अभियंता ने बताया कि खेत की सिंचाई करने से मिट्टी गीली हो गई थी, जिस कारण पोल झुक गया था। कुछ लोगों ने चहरदिवारी बनाकर पोल को घेर लिया था जिस कारण पोल व झुके हुए तार को सही करने में परेशानी हो रही थी।