जलालपुर अम्बेडकर नगर। दो बच्चों की मां के साथ कई बार दुष्कर्म करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। मामला जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है । पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि मेरे पास दो बच्चे हैं तथा कोतवाली क्षेत्र के मंगुराडिला का रहने वाला सुनील कन्नौजिया मुझसे कई बार दुष्कर्म कर चुका है और जान से मारने की धमकी देता है जिससे मैं काफी आहत और डरी सहमी हूं जलालपुर पुलिस ने आरोपी सुनील के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है और आरोपी को शनिवार रात गिरफ्तार कर लिया।कोतवाली प्रभारी हीरालाल यादव ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा दिया गया है।