जलालपुर अम्बेडकर नगर। खेत मे जा रही युवती से छेड़छाड़ करने की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया है। प्रकरण जलालपुर कोतवाली अन्तर्गत एक गांव का है।उक्त गांव निवासी पिता ने शिकायत करते हुए बताया कि उस की 18 वर्षीय पुत्री बुधवार की सुबह खेत में जा रही थी । इसी बीच गांव का धर्मेंद्र पुत्र पीछे से आया और बदनीयती से युवती का हाथ पकड़ कर खींचने लगा। पिता ने बताया कि शोर मचाने पर उस का नाबालिग पुत्र छुड़ाने लगा तो आरोपी ने उस की पिटाई कर के उस का सर फोड़ दिया।शोर मचाने पर आरोपी ने युवती का मुंह दबा दिया। और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार होगया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध छेड़छाड़ मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।