जलालपुर अम्बेडकर नगर। कोतवाली जलालपुर क्षेत्र के मलूकपुर गांव में चौकीदार के कमरे का ताला तोड़ कर चोरों ने 50 किलो के पांच बाट व हैण्डपम्प चोरी कर लिया। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। मलूकपुर गांव निवासी राजनाथ यादव ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि वह अकबरपुर चीनी मिल के जलालपुर सेंटर पर चौकीदार है और सेंटर के बगल एक किराये के कमरे में रहता है। बीते 16 मार्च को चोरों ने कमरा का ताला तोड़ कर अंदर रखा 50 किलोग्राम का पांच बाट व अंदर रखा हैंडपंप चोरी कर लिया। पूर्व में चोरों ने बीते 18 फरवरी को भी 50 किलो के दो बाट को गायब कर दिया था। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।