जलालपुर,अम्बेडकरनगर। थाना कटका अन्तर्गत बबुरा गांव शुक्रवार की रात एक घर की छत पर चढ़कर कई राउंड फायरिंग करने के मामलें में पुलिस ने दो नामजद लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बबुरा गांव निवासी स्वतंत्र मिश्रा ने पुलिस से शिकायत किया था कि शुक्रवार की मध्य रात मिंटू गौड़ पुत्र दयाराम व कार्तिक पांडेय पुत्र कौशल निवासी किशुनपुर कबिरहा तथा चार अज्ञात लोग उस के घर की छत पर चढ़ गए। सूचना पर जब वह छत की तरफ देखने लगा तो देखा मिंटू गौड़ के हाथ में असलहा था और उसे देख के मिंटू ने उस पर असलहा तान कर निशाना लगाने लगा।जिससे डर कर वह दीवार की आड़ में छिप गया इस के बाद बदमाश मिंटू ने आसमान की तरफ फायरिंग की। स्वतंत्र ने बताया कि अपने बचाव में मैने भी अपनी लाइसेंसी बंदूक से हवाई फायरिंग किया था।इस के बावजूद उक्त बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की तो शोर शराबा सुनकर बदमाश भागने लगे तो उन में से कार्तिक पांडेय को ग्रामीणों ने पकड़ लिया अन्य फरार होगये। मामलें में शिकायत पर पुलिस आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। प्रभारी एसओ कटका अवधेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।