अयोध्या। शनिवार को सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर द्वारा बी-पैक्स कुचेरा, मिल्कीपुर में 100 मै. टन का गोदाम निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। जिसकी लागत 45.46 लाख रूपये है। सहकारिता मंत्री द्वारा प्रदेश में 43 गोदामों का शिलान्यास किया गया। इस दौरान बी-पैक्स कुचेरा में कार्यक्रम का अयोजन किया गया। स्थानीय कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, सभापति जिला सहकारी बैंक के प्रतिनिधि के रूप में निदेशक शम्भू सिंह जी द्वारा शिलान्यास किया गया।
इस अवसर पर विकास कुमार उप निबन्धक सहकारिता, बबलू पासी जिपंस, अर्जुन सिंह, रविन्द्र कुमार, राजेन्द्र तिवारी, विकास सिंह, राजकुमार सिंह, अनिल सिंह, अजय कुमार, राजकुमार, श्यामनरायन पाठक, अरविन्द कुमार सिंह, कमलेश सिंह, संतोष त्रिपाठी, दीपक पाठक, वीरेन्द्र यादव, कार्यदयी संस्था के अधिशाषी अभियंता वीरेन्द्र कुमार सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ललित चन्द्र चौरसिया द्वारा किया गया।
100 मीट्रिक टन का आरसीसी का गोदाम 10 लाख रुपये से में बन जाता है। राजस्थान में राज्य सरकार द्वारा 100 एमटी का गोदाम और पैक्स का कार्यालय बनाने के लिए 12 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है। इसमें सोसाइटी का स्वयं के फंड से एक रुपया भी नहीं लगाना होता। पूरे प्रदेश में हर साल ऐसे 100 गोदाम (सोसाइटी के लिए दो कमरों के कार्यालय सहित) बनाने के लिए सरकार पैक्स को फंड मुहैया कराती है।