Friday, November 22, 2024
HomeNewsबी. एन. कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी का धूमधाम से मनाया गया...

बी. एन. कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी का धूमधाम से मनाया गया स्थापना दिवस

Ayodhya Samachar


लखनऊ। सीतापुर रोड स्थित बी. एन. कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, लखनऊ ने शनिवार को अपना 15वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर कॉलेज के हर कॉरिडोर को खास अंदाज में सजाया गया था। इस अवसर पर संस्थान के महानिदेशक प्रोफेसर रघुवीर कुमार, निदेशक प्रो. पारुल गुप्ता, निदेशक फार्मेसी प्रो. रमेश सिंह एवं प्राचार्य पॉलिटेक्निक धीरज कुमार, ने संस्थान के संस्थापक चेयरमैन महेश सिंह पटेल, उप-चेयरमैन रजत सिंह पटेल, उप-चेयरमैन श्वेता सिंह पटेल एवं अन्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।



सभी अतिथियों एवं पदाधिकारियों द्वारा आसन ग्रहण करने के बाद छात्रों ने स्वागत गान प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर संस्थान के महानिदेशक प्रो. रघुवीर कुमार ने संस्थान की विगत वर्षो की उपलब्धियों को अपने प्रतिवेदन में उल्लेखित किया तथा सभी अतिथियों का संस्थान के स्थापना दिवस पर सम्मिलित होने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि संस्थान ने नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) रैंकिंग में सत्र 2015-16 में 44वां स्थान हासिल किया है तथा बी. टेक प्रोग्राम की कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग ब्रांच को सत्र 2021-22 में ’नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रेडिटेशन’ (एनबीए) द्वारा तीन वर्ष के लिए एक्रेडिटेशन प्रदान किया गया । इसके साथ ही पीपीटी प्रस्तुति के माध्यम से संस्थान की पंद्रह वर्षो की प्रगति यात्रा को दिखाया गया।



इस मौके पर संस्थान के संस्थापक चेयरमैन महेश सिंह पटेल ने गुणवत्ता परक शिक्षा पर जोर दिया और अध्यापन व शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए शिक्षकों एवं स्टाफ सदस्यों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में हर रोज नए-नए बदलाव हो रहे हैं, जिसके लिए विद्यार्थियों को अपडेट रखना जरूरी है। एक स्टूडेंट्स के लिए जितना जरूरी किताबें पढ़ना है उतना ही जरूरी इंडस्ट्री पर नजर रखना भी है। इस मौके पर संस्थान के उप-चेयरमैन रजत सिंह पटेल ने सभी को बधाई दी तथा विद्यार्थियों को अपने अध्यापकों व अभिभावकों का सम्मान करने व राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। इसके उपरांत संस्थान के विद्यार्थियों ने नृत्य, संगीत, भाषण, कविता द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों को अनेक क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए संस्थान के महानिदेशक प्रोफेसर रघुवीर कुमार द्वारा पुरस्कृत किया गया। मंच का संचालन प्रो. शिखा शुक्ला व प्रो. स्मृति श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम के अंत में संस्थान के निदेशक प्रो. पारुल गुप्ता ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्थापक चेयरमैन महेश सिंह पटेल, उप-चेयरमैन रजत सिंह पटेल, उप-चेयरमैन श्वेता सिंह पटेल, महानिदेशक प्रोफेसर रघुवीर कुमार, अन्य गणमान्य अतिथियों, सभी विभागाध्यक्षो, शिक्षकों, छात्रों एवं अभिभावकों का धन्यवाद किया तथा विद्यार्थियों एवं विद्यालय के सुनहरे भविष्य की कामना की।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments