अयोध्या। कोलकाता में महिला चिकित्सक से हुई दरिंदगी और हत्या के विरोध में अयोध्या में कैंडिल मार्च व मौन जुलूस निकाला। दोषियों पर कड़ी कार्रवाही करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। विरोध मार्च में बच्चे, चिकित्सक, शिक्षक और बड़ी संख्या में समान्य जन शामिल हुए।
सद्भावना मेडिकल सेंटर के प्रबंधक डा. इमरान खान ने कहा कि देश की बेटी के साथ हुई इस तरह की घिनौनी हरकत नाकाबिले बर्दाश्त है। इस पूरे मामले को सरकार गंभीरता से ले और फास्ट ट्रैक अदालत में इस मामले की सुनवाई हो। जो दोषी है उन्हे फांसी दी जाए जिससे आने वाले दिनों में इस तरह की घटना न हो। साकेत डिग्री कॉलेज के शिक्षक डा. मिर्ज़ा शहाब शाह ने भी इस घटना की निंदा की और आरोपी को सख्त से सख्त सज़ा दिये जाने की मांग की। टाटशाह वेल्फेयर सोसायटी के सेकरेट्री गुलाम अहमद सिद्दीकी ने भी इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की और मृतका की आत्मा की शांति की कामना करते हुए दोषी को सख्त सज़ा दिये जाने की मांग की। दोषी को फांसी की सज़ा दिये जाने की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा गया।