अयोध्या। लोक सभा के सभी बूथों पर बाबा साहब अम्बेडकर की जयंती को समरसता दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में बाबा साहब द्वारा बताये रास्ते पर चलते हुए उनके सपनों के भारत निर्माण का संकल्प लिया गया। सभी शक्ति केन्द्र पर जनप्रतिनिधि, जिलेस्तर के पदाधिकारी मौजूद रहे।
सांसद लल्लू सिंह रूदौली विधान सभा के गौरियामउ, क्षेत्रीय महामंत्री व महानगर प्रभारी विजय प्रताप सिंह रसूलाबाद व ऐमी घाट, जिपंअ रोली सिंह पूरा बाजार के कोडरी, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता पूराबाजार क्षेत्र के गंगौली, महेशपुर, देवपुर, नरियावां, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी दर्शन नगर, डा. बांके बिहारी मणि त्रिपाठी अयोध्या के निर्मोचन घाट, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव अलावलपुर रामपुर सर्धा, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह चौरे बाजार के भरहुखाता, अवधेश पाण्डेय बादल रूदौली के मोहम्मदपुर, इं रणवीर सिंह सोहावल क्षेत्र के डेरामूसी, जिपस इंद्रभान सिंह हरीपुर जलालाबाद बूथ, शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र बहादुर सिंह, आलोक द्विवेदी, कर्तिकेय श्रीवास्तव अनिल सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।
गौरियामउ में आयोजित कार्यक्रम में सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के विचारों को आत्मसात करते हुए गरीबों, मजदूरों, शोषितों व वंचितों के उत्थान के प्रति संकल्पित है। सरकार की प्राथमिकता में गरीबों का विकास है। गरीबों को निःशुल्क आवास, शौचालय गैस व विद्युत कनेक्शन दिया गया है। भेदभाव के खिलाफ व गरीबों शोषितों व वंचितों के हितों की रक्षा के लिए बाबा साहब द्वारा किये संघर्ष हमें आज भी प्रेरणा प्रदान करते है।
क्षेत्रीय महामंत्री व महानगर प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने कहा कि गरीबों के चेहरे पर खुशी का भाव लाना हमारी प्राथमिकता है। हम सबका साथ सबका विकास के पथ पर चलते हुए हम सबका विश्वास हासिल करने के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहे है। बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर को प्रकांड विद्धान व संविधान रचयिता के रुप में हम जानते है।
विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि बाबा साहब के बताए हुए रास्ते पर चल कर सरकार के सबका साथ सबका विकास करने के लिए जनकल्याण कारी योजनाओं की श्रंखलाएं प्रदान की हैं।
महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी जब उनके सिद्धान्तों व विचारों का पालन करने के साथ हम समाज के हित काम करने का संकल्प लेंगे।
बूथों पर आयोजित कार्यक्रमों लोक सभा प्रभारी श्रीकृष्ण शास्त्री, ओम प्रकाश सिंह, कमला शंकर पाण्डेय, अभिषेक मिश्र, अशोक कसौधन, रमापति पाण्डेय, ब्लाक प्रमुख राजीव तिवारी, दिनेश वर्मा, अभिषेक सिंह, प्रतीक श्रीवास्वत, परमानंद मिश्र, राघवेन्द्र पाण्डेय, रीना द्विवेदी, अशोका द्विवेदी, बसंती सिंह, शैलेन्द्र कोरी, तिलकराम मौर्या सहित अन्य पदाधिकारीयों ने अपने आवासीय बूथों पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया।