◆ घरों व दुकानों में टीवी मोबाइल से चिपके दिखे लोग
@ अंगराज साहू नितिन
अयोध्या। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर अयोध्या ही नहीं देश के कई राज्यों से लोग शामिल होने आये थे। रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री एक झलक पाने के लिए आम जनमानस में खासा उत्साह दिखाई दिया। साकेत पेट्रोल पम्प, धर्म पथ, राम पथ, टेढ़ी बाजार होते हुए अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन तक हुए रोड शो वाले रास्तों पर हर वर्ग के लोगां को देखा गया। अयोध्या शहर में सड़कों पर सन्नाटा देखने को मिला। सुबह से लोग अपने घरों में टीवी में पीएम मोदी के कार्यक्रम को देखते नज़र आये तो दुकानों में भी लोग टीवी या मोबाइल में पीएम मोदी को सुनने के लिए आतुर दिखे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले पहली बार शहर के राजकीय इण्टर कॉलेज में वर्ष 2014 के लोक सभा चुनाव में वर्तमान सांसद लल्लू सिंह के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करने के लिए अयोध्या आये थे। उस समय राजनैतिक इतिहास में एक नयी रेखा खींचा था। जिसे स्वयं प्रधानमंत्री ने आज तोड़ कर एक और नयी रेखा खींच दिया है। वर्ष 2014 लोकसभा चुनाव की जनसभा में ऐसा जनसमूह उमड़ा था कि राजकीय इण्टर कॉलेज पूरी तरह से भर गया था। कॉलेज की दीवार के बाहर सड़कों पर व मकबरा को जाने वाले ओवर ब्रिज पर पीएम मोदी को सुनने के लिए लोगो में होड़ लगी थी। तत्समय नरेन्द्र मोदी के जनसभा स्थल पहुंचने पर पूरा जीआईसी ग्रारण्ड मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा था। जनसभा के समाप्त होने के बाद कई घंटों का जाम देखने को मिला था।
तत्समय मोदी के कार्यक्रम के दौरान बैक डॉप पर राममंदिर प्रर्दशित करती र्होडिंग लगी थी जो बाद में विवाद का कारण भी बनी। 30 दिसम्बर को उसी अयोध्या की भूमि पर प्रधानमंत्री ने ऐतिहासिक जनसभा को सम्बोधित किया।
महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाहर जनसभा स्थल पर एक नया रिकार्ड देखा गया। जहां लाखों की संख्या में जय श्रीराम के उद्घोष व मोदी – मोदी के नारों की आवाज सुनने को मिली।
अयोध्या में हुए रोड शो में साधु – संत, स्कूली बच्चे, युवा वर्ग में पीएम मोदी की एक झलक पाने व अपने मोबाइल में तस्वीर कैद करने की होड़ दिखा। कोई श्रीराम भक्त हनुमान की वेशभूषा में नाचते थिरकते दिखा तो कई लोग अयोध्या को मिलने वाली सौगात की ख़ुशी में झूमते दिखे।