Saturday, September 21, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यामिशन लाइफ कार्यक्रम का हुआ समापन, पर्यावरण के प्रति लोगों का जागरूक...

मिशन लाइफ कार्यक्रम का हुआ समापन, पर्यावरण के प्रति लोगों का जागरूक करने हेतु चलाया जा था कार्यक्रम


अयोध्या। 16 नवंबर से चल रहे मिशन लाइफ कार्यक्रम का राम की पैड़ी समापन किया गया। सुलभ इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड हाइजीन ईआईएसीपी आरपी द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम में 10 विद्यालयों समेत अयोध्या के प्रमुख स्थानों को शामिल किया गया। सुलभ-आईआईएचएच ईआईएसीपी आरपी की समन्वयक डॉ. नमिता माथुर के संयोजन में मिशन लाइफ कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में छात्रों को मिशन लाइफ पर्यावरण के लिए जीवन शैली के बारे में शिक्षित करने के लिए पोस्टर बनाना, कचरे से शिल्प बनाना आदि जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।

जनसामान्य को जागरूक करने एवं मिशन लाइफ की जानकारी प्रसारित करने के लिए मिशन लाइफ रथ को 14 से 19 दिसंबर तक अयोध्या के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण कराया गया। मिशन लाइफ रथ के माध्यम से एक लाख से अधिक संख्या में लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान, ईआईएसीपी  और मिशन लाइफ  के बारे में विवरण दिया गया, जिसमें सुलभ -आई आई एच एच ईआईएसीपी केंद्र की गतिविधियाँ पर प्रकाश डाला गया और साथ ही लोगों को मिशन लाइफ  के विभिन्न विषयों और पर्यावरण के अनुकूल और टिकाऊ जीवन शैली अपनाने के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। लोगों ने पर्यावरण-अनुकूल तरीके से जीवनशैली में परिवर्तन अपनाकर जलवायु परिवर्तन से निपटने के बारे में अधिक जानने में बहुत रुचि दिखाई। अयोध्या जनपद के 10 स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने मिशन लाइफ मेगा इवेंट में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के मौक़े पर रवि कुमार इनफार्मेशन ऑफर्स, सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments