अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कक्ष में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के आधार पर होने वाले विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण आलेख्य प्रकाशन से पूर्व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित किया गया है। जिसके अनुसार समस्त मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन 27 अक्टूबर को किया जायेगा। दावों व आपत्तियां 27 अक्टूबर से 9 दिसम्बर तक प्राप्त की जायेगी। आयोग द्वारा उक्त अवधि में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के बूथ लेबल एजेंटों के साथ पदाभिहित स्थानों पर दावों और आपत्तियां प्राप्त करने हेतु कुल 6 विशेष अभियान की तिथि 04 नवम्बर, 5 नवम्बर, 25 नवम्बर, 26 नवम्बर एवं 02 दिसम्बर तथा 03 दिसम्बरनिर्धारित की गयी है। इन तिथियों पर समस्त बीएलओ अपने अपने बूथ पर उपस्थित रहेंगे।
विशेष अभियान की तिथियों को छोड़कर शेष दिनों में बूथ लेविल अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर सत्यापन का कार्य किया जायेगा। बीएलओ द्वारा घर-घर सत्यापन के दौरान आश्रयहीन, घुमन्तू, बधुआ मजदूरों, विकलांग आदि व्यक्तियों का पात्रतानुसार मतदाता सूची में नाम शामिल किया जायेगा। दावे और आपत्तियों का निस्तारण 26 दिसम्बर तक व निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 05 जनवरी को किया जायेगा।