अयोध्या। दुर्गा पूजा एवं रामलीला को लेकर पुलिस प्रशासन व केन्द्रीय समिति की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसएसपी राजकरन नैय्यर ने कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगें। पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे। जनता के सहयोग से महोत्सव बहुत ही भव्य और गरिमा पूर्ण ढंग से संपन्न होंगें।
पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्येक पूजा पंडाल और रामलीला स्थल पर ड्यूटी लगाई जा रही है । विर्सजन शोभा यात्रा के दौरान भी अतिरिक्त पुलिस फोर्स लगाकर महोत्सव को सकुशल संपन्न कराया जाएगा।
केंद्रीय समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कहा कि भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण के दृष्टिगत इस बार महोत्सव में भारी भीड़ उमड़ने की आशा है। पूजा आयोजित करने वाले पदाधिकारियों में भी अत्यधिक उत्साह है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित तैयारियों का पुख्ता प्रबंध होना बहुत ही आवश्यक हो जाता है।
बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर श्री शैलेंद्र सिंह, नगर कोतवाल, केंद्रीय समिति के प्रेम नाथ राय, गगन जायसवाल, जे एन चतुर्वेदी, केशव बिगुलर, जनार्दन पांडे, अजय विश्वकर्मा, रोहिताश चंद्र राजू, पवन निषाद, अमित कनौजिया, बजरंगी साहू, चंदन गुप्ता, मुन्ना यादव, तरुण गुप्ता डंपी,अश्वनी सिंह, नीरज पाठक, पंकज सनाढ्य,मनोज तिवारी,डॉक्टर अखिलेश वैश्य, अंजनी पांडे, राजेश श्रीवास्तव, विशाल गुप्ता वासु के साथ दुर्गा पूजा रामलीला समितियां के प्रमुख पदाधिकारीगण शोभित कपूर,अमीरचंद जायसवाल, पीयूष मौर्य,विनय मौर्य, पंकज मौर्य, आशीष महेंद्रा, उज्ज्वल सोनी सहित दुर्गा पूजा एवं रामलीला समिति के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।