◆ डाभासेमर में हुआ सांसद सांस्कृतिक मेघा प्रतियोगिता का आयोजन
अयोध्या। डाभासेमर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में आयोजित सांस्कृतिक मेघा प्रतियोगिता में देश भक्ति गीतों पर छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति ने परिवेश में देशभक्ति के रंग भर दिए। दर्शकों ने भारत माता की जय के उद्घोष के साथ बच्चों का उत्साह वर्धन किया। काव्य पाठ व भाषण प्रतियोगिता में प्रतियोगी छात्र-छात्राओं ने अपनी वाणी की प्रतिभा दिखाई। बाल संसद गठन प्रस्तुति से नेतृत्व क्षमता का प्रर्दशन किया। आयोजित प्रतियोगिता में विजयी छात्र-छात्राओं को अयोजन समिति व सांसद द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता का समापन 13 अक्टूबर को नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अंगूरी बाग में किया जाएगा।

इस दौरान सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है। उनकी प्रतिभा सबसे सामने आए उन्हें अच्छा मंच मिल सके इसी के दृष्टिगत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिशा निर्देशन में सांसद सांस्कृतिक मेघा प्रतियोगिता का आयोजन जनपद स्तर पर किया जा रहा है। प्रतियोगिता से ही छात्रों में बेहतर करने का भाव जाग्रत होता है। जिससे उनका सर्वांगीण विकास सम्भव है।
