Saturday, September 21, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्यापुलिस ने हिरासत में लिया था बड़े भाई को, छोटे की...

पुलिस ने हिरासत में लिया था बड़े भाई को, छोटे की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत


◆ विवाद में पकड़ कर पुलिस लाई थी बड़े भाई को, छोटा हो गया था मौके से फरार


◆ यज्ञशाला में मिला छोटे भाई का शव, पुलिस ने मामले में दर्ज किया है मुकदमा


मिल्कीपुर, अयोध्या। यज्ञशाला में मिले शिवम तिवारी के संदिग्ध परिस्थितियों में शव मामले में नया मोड़ आ गया है। निर्माण को लेकर हुए विवाद में पुलिस ने मृतक के बड़े भाई सत्यम को एक दिन पहले हिरासत में लिया था। जबकि शिवम मौके से फरार हो गया था। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। इसी बीच शिवम का शव मिला।

मामले में ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। पुलिस ने पांच लोगो के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत करके जांच प्रारम्भ कर दी है।
इनायतनगर थाना क्षेत्र अर्न्तगत जमुआ पूरे शिवदीन तिवारी में निर्माणाधीन मंदिर के पास स्थित हवनकुंड में संदिग्धावस्था में शिवम तिवारी का शव मिला। शिवम के बड़े भाई सत्यम का कहना है कि जमुआ गांव स्थित उसके बाग में स्वयं सहायता समूह का सेल्फ सेंटर बन रहा है। जिसके निर्माण का विरोध करने वह अपने भाई के साथ मौके पर गया था।


घटना के बाद घटनास्थल पर पुलिस व ग्रामीण

यहां पहुंची डायल 112 की पुलिस उसे हिरासत में लेकर थाने आ गयी तथा छोटा भाई शिवम मौके से फरार हो गया। थाने में उसके साथ मारपीट की गई तथा भाई को हाजिर कराने के लिए भी कहा गया। उसने बताया कि घटना के बारें में थाने वाले नहीं बताये। हवालात में रखे थे। कहे चलो वहां बतायेंगे। 8 बजे के बाद हमको इसकी जानकारी हुई।

मृतक शिवम उर्फ रामू की फाइल फोटो


ग्राम प्रधान के पति विनोद कुमार का कहना है कि निर्मार्णाधीन सेंटर गांव के राजस्व अभिलेखों में बंजर व नवीन परती की भूमि पर बनाया जा रहा है। बीते बुधवार को दोनो भाई मौके पर गये थे तथा काम रोके जाने की जिद कर रहे थे। दोनो ने निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार जितेन्द्र व मजदूरों से अभ्रदता की थी। जिस पर 112 पीआरबी को सूचना दी गई थी पीआरबी पुलिस टीम के पहुंचने पर शिवम उर्फ रामू भाग निकला था जबकि उसका बड़ा भाई सत्यम 112 पीआरबी पुलिस टीम के हत्थे चढ़ गया था।

मामले में प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह का कहना है कि सरकारी निर्माण हो रहा था। जिसको लेकर दोनो भाईयों ने विवाद किया था। 100 नम्बर की पुलिस ने मौके से एक भाई को पकड़ कर ले आयी थी। जिन्हें थाने के बाहर से समझा बुझाकर छोड़ दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा।



मामले में 5 के खिलाफ दर्ज हुआ है मुकदमा 


संदिग्धावस्था में शव मिलने पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। जिसमें उनकी पुलिस के साथ कई बार नोंकझोंक भी हुई। जिसके बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस अधिकारियों के समझाने व मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन देने के बाद लोगो का आक्रोश समाप्त हुआ। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर ने इनायत नगर थाने में कैंप कर पीड़ित परिवार एवं ग्रामीणों के बयान दर्ज किए। प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह ने मृत युवक के पिता योगेंद्र नाथ तिवारी की तहरीर पर विनोद कुमार पुत्र तुंगनाथ उर्फ पुदई, तुंगनाथ उर्फ पुदई, शोभावती, शुभम तिवारी निवासी ग्राम अहरौली सलोनी एवं ठेकेदार जितेंद्र कुमार शुक्ला पुत्र रामखेलावन निवासी मवई खुर्द पूरे रामनाथ शुक्ल के विरुद्ध हत्या सहित गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments