Sunday, September 22, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरआरक्षण सूची जारी होते ही प्रत्याशियों ने टिकट के लिए शुरु किया...

आरक्षण सूची जारी होते ही प्रत्याशियों ने टिकट के लिए शुरु किया जोर आजमाइश

जलालपुर अंबेडकर नगर। जलालपुर नगर निकाय का आरक्षण सूची जारी होते ही पार्टी प्रत्याशियों ने टिकट के लिए जोर आजमाइश शुरू कर दिया है। फिलहाल अभी तक किसी पार्टी द्वारा कोई प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है। सबसे पहले बात करते हैं सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी की जहां पिछली बार आरक्षण सूची सामान्य वर्ग के पक्ष में जारी होने पर नगर पालिका अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने के दावेदारों की लंबी फेहरिस्त रही है। वही अब दूसरी बार ओबीसी महिला वर्ग के पक्ष में आरक्षण लिस्ट जारी होते ही दावेदारों की संख्या नाम मात्र की रह गई है कुछ अन्य पार्टी के लोग जहां अपनी टिकट पाने के लिए जुगत भिडाने में लगे हैं वहीं सत्ता पक्ष के कई धुरंधर नेता भी अपनी दावेदारी पेश करने में जुटे हैं। फिलहाल संगठन द्वारा प्रत्याशी को लेकर मंथन जारी है किसको टिकट दिया जाए यह भविष्य के गर्भ में हैं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार  कौन अध्यक्ष पद का होगा दावेदार 16 तारीख को स्पष्ट होने का संकेत मिल रहा है। वही हम बात करते हैं समाजवादी पार्टी के जहां पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अबुल बसर अंसारी व अन्य लोग जोर आजमाइश कर रहे हैं वही लगभग पूर्व चेयरमैन का चुनाव लड़ना लगभग तय माना जा रहा है फिलहाल यह स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता है कि पार्टी इन्हीं पर दांव लगाएगी। इसी तरीके से बहुजन समाज पार्टी में भी अध्यक्ष पद के दावेदार को लेकर रस्साकशी चल रही है लेकिन यहां भी चेयरमैन पद के लिए कमर हयात को प्रबल दावेदार माना जा रहा है फिलहाल कौन किस दल से चेयरमैन का प्रत्याशी होगा इसकी स्थिति लगभग एक सप्ताह के भीतर ही स्थित स्पष्ट होने का संकेत मिल रहा है साथ ही निर्दलीय भी मैदान में उतर कर अपना ताल ठोक कर आजमाइश करने में जुटे हुए हैं वही बात करते हैं कांग्रेश पार्टी की तो कांग्रेस को अभी तक कोई प्रत्याशी ढूंढने पर भी नहीं मिल रहा है कि किस पर जोर आजमाइश किया जाए वैसे अगर देखा जाए तो इस बार भारतीय जनता पार्टी एक दमदार , जुझारू नेता  व नए चेहरे पर अपना दांव लगा सकती है।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments