मिल्कीपुर, अयोध्या। इनायत नगर थाना क्षेत्र के पांच नंबर स्थित ब्रह्मदेव बाबा देव स्थान पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया है। चार सूत्रीय मांगों को लेकर भाकियू कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष शिवम किशोर श्रीवास्तव की अगुवाई में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं। भाकियू नेताओं की प्रमुख मांगे सरस्वती पूर्व माध्यमिक विद्यालय टकसरा के प्रबंधक श्रीचंद त्रिपाठी के ऊपर राजनीतिक दबाव में दर्ज एफआईआर को वापस लिया जाए तथा विवादित भूमि की रकबे से निष्पक्ष पैमाइश कराई जाए। खुर्रम अली निवासी शाते मऊ का डेढ़ वर्ष पूर्व पैतृक मकान गिर गया जिसे प्रशासन द्वारा कब्रिस्तान की भूमि बताकर नहीं बनाने दिया जा रहा है जबकि उसी भूमि पर 10 से 15 मकान और भी बने हैं। प्रशासन द्वारा नाजायज रूप से परेशान किया जा रहा है यह तो मकान बनाने दिया जाए नहीं तो उक्त भूमि पर बने मकानों को भी गिराया जाए। थाना अध्यक्ष खंडासा द्वारा भाकियू कार्यकर्ताओं पर फर्जी एफ आई आर दर्ज किया गया जिसे तत्काल समाप्त करते हुए मनबढ़ एवं दबंग थाना अध्यक्ष के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाए तथा वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव का तहसीलदार मिल्कीपुर कोर्ट पर जमीन संबंधी एक मुकदमा चल रहा था जिसे फर्जी ढंग से निस्तारित कर दिया गया जबकि इससे संबंधित दो अन्य मुकदमे नायब तहसीलदार की कोर्ट पर विचाराधीन है। भाकियू लोक शक्ति के जिला अध्यक्ष शिवम किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि बीते बृहस्पतिवार से कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। यदि हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो संगठन आंदोलन करने को मजबूर होगा। अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से जिला प्रभारी सतीश भोजवाल, जिला प्रवक्ता अरुण कुमार श्रीवास्तव, सत्यनरायन यादव, संत शरण विश्वकर्मा, अभय राज यादव, हनुमान प्रसाद कनौजिया सहित बड़ी संख्या में भाकियू कार्यकर्ता मौजूद रहे।