Home गणतंत्र दिवस क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया 75 वा गणतंत्र दिवस

क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया 75 वा गणतंत्र दिवस

0

बसखारी अंबेडकर नगर। क्षेत्र में 75 वे गणतंत्र दिवस को मनाने की धूम रही। सरकारी,अर्द्ध सरकारी स्कूलों, कार्यालयो एवं निजी प्रतिष्ठानों में भी देश की आन बान शान  का प्रतीक तिरंगा झंडा फहराकर राष्ट्रगान करते हुए लोगों ने मिष्ठान वितरित कर 75 वे गणतंत्र दिवस को मनाने के लिए उत्साहित रहे।  सरकारी एवं और सरकारी, अर्ध सरकारी एवं निजी विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी विद्यालय की छात्र एवं छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किए गए। राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस के पर्व पर नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा  कार्यालय को रंग बिरंगी झालरों से सजाया गया था। जहां पर नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता एवं अधिशासी अधिकारी विनय कुमार द्विवेदी ने सभासदों एवं कार्यालय कर्मचारियों एवं भाजपा नेताओं की मौजूदगी में झंडारोहण किया।

इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने स्वच्छता एवं विकसित भारत के संकल्प को पूर्ण करने के सभी के सहयोग हेतु शपथ भी दिलाई। उसके बाद नगर पंचायत अध्यक्ष ओंकार गुप्ता ने क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में पहुंचकर छात्राओं को संबोधित करते हुए गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। क्षेत्र में स्थित राम अवध स्मारक महाविद्यालय में विद्यालय संस्थापक प्रबंधक विधायक त्रिभुवन दत्त ने, डॉ राम लखन स्मारक बालिका इंटर कॉलेज में विद्यालय की प्रधानाचार्य सीमा पांडे, श्री हीरालाल जायसवाल इंटर कॉलेज में विद्यालय प्रबंधक सरबजीत जायसवाल, वेस्ट्रीज हिल्टन स्कूल मकोइया में विद्यालय प्रबंधक बक्शीश खान एवं प्रधानाचार्य मोहसिन खान, नेशनल इंटर कॉलेज बसखारी में प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य शकील अहमद, मौर्या सम्राट इंटर कॉलेज रामडीह सराय के प्रबंधक चौथी प्रसाद मौर्य, संस्कृत विद्यालय भटपुरवा में विद्यालय प्रबंधक अरविंद कुमार त्रिपाठी, आर के कोचिंग क्लासेस में प्रबंधक राहुल यादव , बसखारी थाना परिसर में थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी सिंह यादव, विकासखंड मुख्यालय परिसर में खंड विकास अधिकारी एवं ब्लाक प्रमुख संजय सिंह सहित क्षेत्र के विभिन्न सरकारी, अर्ध सरकारी विद्यालयों एवं निजी संस्थानों पर झंडा रोहण, प्रभात फेरी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर 75 में गणतंत्र दिवस को धूमधाम के साथ मनाया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version