Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर एनटीपीसी टांडा में धूमधाम से मनाया गया 49वां स्थापना दिवस समारोह

एनटीपीसी टांडा में धूमधाम से मनाया गया 49वां स्थापना दिवस समारोह

0

अंबेडकर नगर। एनटीपीसी लिमिटेड की टांडा सुपर थर्मल पावर स्टेशन में एनटीपीसी का 49वां स्थापना दिवस-2023 धूमधाम से मनाया गया। परियोजना स्थित विश्वकर्मा पार्क में आयोजित समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, परियोजना प्रमुख बी सी पलेइ ने एनटीपीसी का ध्वज फहराया। तत्पश्चात कर्मचारियों ने एनटीपीसी गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने केक काटकर सभी को स्थापना दिवस की बधाई दी।

अपने सम्बोधन में श्री पलेइ मुख्य महाप्रबंधक, एनटीपीसी टांडा ने परियोजना परिवार के समस्त सदस्यों, अपने सहयोगी संस्थाओं के सदस्यों तथा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के सदस्यों को बधाई देते हुये कहा कि विद्युत के बिना देश का विकास सम्भव नहीं है। अतः तेजी से विकास के लिए अधिक से अधिक ऊर्जा की आवश्यकताओं को पूरा करने की जिम्मेदारी एनटीपीसी के ऊपर है। विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में सफल दायित्वों का निर्वहन करते हुए संस्थान अपने 16,498 कर्मचारियों के साथ कुल 73,824 मेगावाट बिजली का उत्पादन कर रहा है।

उन्होंने कहा कि एनटीपीसी की इस विकास यात्रा में टांडा विद्युतगृह का एक महत्वपूर्ण योगदान रहा है। टांडा के लिए वर्ष 2023 उपलब्धियों से परिपूर्ण रहा है। उन्होंने निर्बाध बिजली उत्पादन करने के लिए एवं देश के विकास में समर्पित रहने के लिए सभी कर्मचारियों और संविदा श्रमिकों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने गौरवशाली कम्पनी एनटीपीसी की आधारशिला रखने वाले महान दिव्यदर्शियों को नमन किया। उन्होंने कम्पनी की सफलता की ओर अग्रसर होकर अपने कर्तव्यों का निर्वाह करने एवं संस्था के विजन को प्राप्त करने के लिए कटिबद्ध रहने के लिए सभी कर्मचारियों को बधाई दी।

उन्होंने एनटीपीसी टांडा के विभिन्न विभागों जैसे प्रचालन एवं अनुरक्षण, मानव संसाधन, नैगमिक सामाजिक दायित्व, सुरक्षा एवं पर्यावरण में स्थापित अनेक कीर्तिमानों की भूरी भूरी सराहना की।

इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) नील कुमार शर्मा, महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएँ) डा0 उदयन तिवारी, महाप्रबन्धक (परियोजना) अतुल गुप्ता, महाप्रबन्धक (प्रचालन) अभय कुमार मिश्रा,, विभागाध्यक्षगण एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान एनटीपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक गुरदीप सिंह द्वारा किये जा रहे सम्बोधन का सीधा प्रसारण दिखाया गया।

इसी क्रम में स्थापना दिवस के अवसर पर आवासीय परिसर स्थित ‘सरगम’ सभागार में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख बी सी पलेइ द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से किया गया।

इस कवि सम्मेलन मे छः नामचीन कवियों ने काव्यपाठ किया। कवि सम्मेलन में सुप्रसिद्ध गीतकार विष्णु सक्सेना, गीतकार मनमोहन मिश्रा, राम किशोर तिवारी, श्री दिनेश दिग्गज, लटूरी लट्ठ, श्रीमती निवेदिता शर्मा ने कविता एवं गीत प्रस्तुत किये, जिसे श्रोताओं ने मन से सराहा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version