Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर  प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के प्रशिक्षण के लिए 369 छात्रों ने कराया...

 प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के प्रशिक्षण के लिए 369 छात्रों ने कराया पंजीकरण

0

अम्बेडकर नगर। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण लेने का अवसर छात्रों को अपने हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। उक्त बातें प्राचार्य डॉक्टर सुधीर श्रीवास्तव ने पंजीकरण कराने आये छात्र छात्राओं को बताते हुए कहा कि मां तिलेसरा देवी महाविद्यालय  भसडा टांडा में प्रधानमंत्री  कौशल विकास योजना का संचालन किया जा रहा है l शिक्षण प्रदाता लक्ष्मी देवी शिक्षण संस्थान लखनऊ द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण शत प्रतिशत रोजगार दिया जा रहा है। गुरूवार को महाविद्यालय प्रधानमंत्री  कौशल विकास योजना 4.0 के लिए हजारों की संख्या में छात्र छात्राएं  महाविद्यालय में उपस्थित हुए, जिसमें 369 छात्रों द्वारा पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर पंजीकरण कराया गया। इस अवसर पर माँ तिलेसरा देवी महाविद्यालय भसड़ा टांडा के प्राचार्य डॉक्टर  सुधीर श्रीवास्तव ने उपस्थित छात्र छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना छात्रों के लिए वरदान साबित होगी l चाहें तो छात्र रोजगार अथवा स्वरोजगार इसी के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं l जिस तरह के प्रशिक्षण की योजना सरकार की है पढ़ाई के साथ साथ रोजगार परक बनाया जाय। प्राचार्य डॉ सुधीर श्रीवास्तव ने अभिभावकों का आवाहन करते हुए कहा कि वर्तमान समय में अपने बच्चो  को शिक्षा के साथ साथ रोजगार परक प्रशिक्षण प्रदान करने की जरूरत है। महा विद्यालय में  ट्रेड  इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, ऑटोमोबाइल का प्रशिक्षण दिया जायेगा l  इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य  डॉ सुधीर श्रीवास्तव , बी0एड0 विभाग अध्यक्ष डॉक्टर  अश्वनी कुमार यादव , मुख्य नियंता सुशील कुमार मौर्य ,डॉक्टर अभिषेक राजभर, डॉक्टर अभिषेक कुमार पांडे , डॉक्टर शिवानी श्रीवास्तव , डॉक्टर मालती  राजभर डॉ. सतीश चेयरमैन एस एस ग्रुप, रविन्सन विनायकर  प्रोजेक्ट मैनेजर एवं अन्य  महाविद्यालय स्टाफ के साथ छात्राएं काजल , प्रिया पाटिल , बबिता , निधि , अमन,  शिवांगी , प्रतिभा,  अंशु,  संध्या,  मेराज सहित सैकड़ो की संख्या में  छात्र छात्राएं मौजूद रही l

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version